ईशा नहीं, इस 'बिग बॅास 18' कंटेस्टेंट को सपोर्ट कर रहे शालीन भनोट

ईशा नहीं, इस 'बिग बॅास 18' कंटेस्टेंट को सपोर्ट कर रहे शालीन भनोट

Image Source : X

'बिग बॅास 18' में ईशा के दोस्त शालीन भनोट भी सुर्खियों में हैं। हाल ही में शालीन भनोट का एक वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है।

Image Source : X

वीडियो में शालीन भनोट अपने करीबी मित्रों ईशा सिंह और करणवीर मेहरा को छोड़कर किसी और कंटेस्टेट को सपोर्ट करते हुए नजर आ रहे हैं।

Image Source : X

शालीन भनोट ने 'बिग बॅास 18' के कंटेस्टेट विवियन डीसेना को सपोर्ट किया है। वीडियो में शालीन ने कहा, 'विवियन मेरा कोई करीबी दोस्त नहीं है और न मैंने कभी विवियन के साथ काम किया है।'

Image Source : X

शालीन भनोट ने आगे कहा, 'मैं विवियन से केवल सोशली मिला हूं पर 'बिग बॅास 18' में उनकी परफॉरमेंस को देख कर काफी खुश हूं।'

Image Source : X

'विवियन बहुत सम्मानित और प्रतिष्ठत इंसान हैं, जो गेम को बहुत ध्यान से खेलते हैं और मुझको ये बहुत पसंद आ रहा है। मैं चाहता हूं विवियन ट्रॉफी को अपने घर लेकर जाएं। आप सब विवियन को सपोर्ट करें। भगवान करें विवियन ये शो जीत जाएं।'

Image Source : X

शालीन भनोट का ये वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो गया, जिसके बाद से फैंस अपनी-अपनी प्रतिक्रिया दे रहे हैं, जहां एक यूजर ने लिखा, 'ईशा ने लगता है शालीन का हार्ट ब्रेक कर दिया है।'

Image Source : X

शालीन भनोट का सोशल मीडिया पर वीडियो आने के बाद फैंस का कहना है कि ईशा और शालीन भनोट एक-दुसरे को डेट कर रहे हैं।

Image Source : X

ईशा सिंह और शालीन भनोट के बीच करीबी संबंध की अफवाहें तब बढ़ीं जब 'बिग बॉस 18' के वीकेंड का वार एपिसोड में होस्ट सलमान खान ने ईशा को शालीन के नाम से छेड़ा।

Image Source : X

करणवीर मेहरा के साथ भी शालीन का संबंध 'खतरों के खिलाड़ी सीजन 14' के दौरान बना था, जहां दोनों ही कंटेस्टेट थे।

Image Source : X

Next : सोनाक्षी सिन्हा के कमरे तक पहुंचा शेर, दहाड़ से खुल गई नींद, फोटो की शेयर