शाहरुख खान का 'मन्नत' बनेगा 'जन्नत', पत्नी गौरी ने संभाली कमान, अथॉरिटीज से मांगी ये इजाजत

शाहरुख खान का 'मन्नत' बनेगा 'जन्नत', पत्नी गौरी ने संभाली कमान, अथॉरिटीज से मांगी ये इजाजत

Image Source : Instagram

बॉलीवुड के बादशाह अपनी आलीशान लाइफस्टाइल के लिए भी चर्चा में रहते हैं और उनकी लाइफस्टाइल की ही तरह उनका बंगला 'मन्नत' भी कम आलीशान नहीं है।

Image Source : Instagram

मुंबई के बांद्रा के बैंडस्टैंड इलाके में शाहरुख खान के सपनों का आशियाना 'मन्नत' है, जिसे देखने हर रोज किंग खान के हजारों फैंस पहुंचते हैं।

Image Source : Instagram

शाहरुख खान अपने इस आलीशान बंगले में अपनी पत्नी गौरी खान और तीन बच्चों आर्यन, सुहाना और अबराम के साथ रहते हैं।

Image Source : Instagram

यूं तो मन्नत पहले से ही बेहद आलीशान है, लेकिन अब किंग खान की क्वीन यानी गौरी खान ने इसे जन्नत बनाने की तैयारी शुरू कर दी है।

Image Source : Instagram

गौरी खान मन्नत को और भी भव्य बनाना चाहती हैं, जिसके लिए उन्होंने संबंधित अथॉरिटीज से इजाजत मांगी है। मन्नत में कुछ बदलावों को लेकर उन्होंने एक एप्लीकेशन भी दे दी है।

Image Source : Instagram

खान परिवार मन्नत को और भव्य बनाना चाहता है, जिसके लिए गौरी ने MCZMA को एक एप्लीकेशन दी थी। MCZMA ने 10 और 11 दिसंबर को हुई मीटिंग में अपने एजेंडा में इस एप्लीकेशन को भी शामिल किया।

Image Source : Instagram

जानकारी के मुताबिक शाहरुख मन्नत के ऊपर दो और फ्लोर बनवाना चाहते हैं, जिसके लिए एप्लीकेशन दी गई है। मन्नत के ऊपर दो और फ्लोर बनाने की अनुमानित लागत 25 करोड़ बताई जा रही है।

Image Source : Instagram

मन्नत 1914 में बनी एक हेरिटेज साइट है, जो 2091.38 वर्ग मीटर के प्लॉट पर बना है, जिसमें इन दिनों खान परिवार रहता है।

Image Source : Instagram

हालांकि फिलहाल यह एक एप्लीकेशन है और प्रशासन अर्जी पर विचार कर रहा है, लेकिन खान फैमिली इन दो मंजिलों को कैसे उपयोग में लाना चाहती है, ये साफ नहीं हुआ है।

Image Source : Instagram

Next : अटेंशन के लिए शाहरुख खान का नाम लेती हैं माहिरा खान? निशाने पर पाकिस्तानी एक्ट्रेस, दिया ये जवाब