शाहरुख खान, काजोल और शिल्पा शेट्टी की 'बाजीगर' आज भी लोगों के बीच इसकी कास्ट और कहानी के कारण याद है। आज भी दर्शक इस फिल्म को खूब देखते हैं।
Image Source : X 'बाजीगर' साल 1993 में आई वो फिल्म, जिसने बॉक्स ऑफिस पर धमाकेदार कमाई की थी। इस फिल्म में शाहरुख खान नेगेटिव रोल में नजर आए थे और निगेटिव किरदार ने उन्हें स्टार बना दिया था।
Image Source : X इस ब्लॉकबस्टर की पूरी स्टार कास्ट आज फिल्म इंडस्ट्री में अपनी दमदार एक्टिंग का जलवा दिखा रही है। वहीं इस फिल्म में साइड रोल कर नेम फेम कमाने वाले एक्टर ने कम उम्र में ही दुनिया को अलविदा कह दिया था।
Image Source : X रेट्रो फिल्म फेस्टिवल में 'बाजीगर' फिर से रिलीज होने के लिए तैयार है। इस खबर को सुनते ही लोगों को सिद्धार्थ रे की याद आ गई। बता दें कि सिद्धार्थ रे ने काफी कम उम्र में अपना एक्टिंग डेब्यू कर लिया था।
Image Source : X 1992 में फिल्म 'वंश' से बॉलीवुड में डेब्यू किया, लेकिन पहचान 1993 में आई 'बाजीगर' से मिली। इस फिल्म में सिद्धार्थ रे सपोर्टिंग रोल में थे।
Image Source : X सिद्धार्थ रे ने 'बाजीगर' में काजोल के दोस्त इंस्पेक्टर करण का रोल प्ले किया था जो दर्शकों को खूब पसंद आया था। इंस्पेक्टर करण सक्सेना के रोल से पहचान मिली थी।
Image Source : X छिपाना भी नहीं आता... गाने में सिद्धार्थ रे का अंदाज ने हर किसी का दिल जीत लिया। ये गाना भी उन्हीं पर फिल्माया गया था। इस फिल्म के लिए उनकी खूब तारीफें भी हुई थी।
Image Source : X 1977 फिल्म 'छानी' से बाल कलाकार के तौर पर अपने करियर की शुरुआत कर दी थी, लेकिन बाजीगर वह फिल्म थी, जिसने उन्हें घर-घर में पहचान दिलाई।
Image Source : X आखिरी बार सिद्धार्थ 2004 में आई 'चरस-ए ज्वॉइंट ऑपरेशन' में दिखाई दिए थे। सिद्धार्थ इस दुनिया को अलविदा कह गए। 2004 में 40 साल की उम्र में हार्ट अटैक के कारण निधन हो गया।
Image Source : X Next : टीवी स्टार्स ने सेट पर खेली जमकर होली