'ससुराल गेंदा फूल' से एक्ट्रेस रागिनी खन्ना को पहचान मिली। इस शो में उन्होंने सुहाना बाजपेयी का किरदार निभाया था।
Image Source : Instagram इस शो में जय सोनी के साथ उनकी जोड़ी को काफी पसंद किया गया। इसके बाद एक्ट्रेस 'कॉमेडी नाइट विद कपिल शर्मा' में भी नजर आईं।
Image Source : Instagram इससे पहले 'भास्कर भारती' और 'राधा की बेटियां कुछ कर के दिखाएंगी' जैसे हिट टीवी शोज से ही वो घर-घर में पॉपुलर हो गईं थीं।
Image Source : Instagram इसके बाद रागिनी नवाजुद्दीन सिद्दीकी के साथ 'घूमकेतु' में भी नजर आईं। इस फिल्म में वो नवाजुद्दीन की पत्नी बनी हुई थी।
Image Source : Instagram एक्ट्रेस रागिनी खन्ना एक्टिंग नहीं करना चाहती थी, वो सिंगर बनना चाहती थीं, लेकिन किस्मत ने उन्हें अलग दिशा दिखाई।
Image Source : Instagram रागिनी गोविंदा की भांजी हैं। उन्होंने हालिया इंटरव्यू में बताया कि उन्हें गोविंदा की भांजी होने का कोई फायदा नहीं मिला।
Image Source : Instagram रागिनी खन्ना ने कहा कि गोविंदा के बच्चे टीवी में काम नहीं करेंगे, लेकिन उन्होंने फिल्मों में आने से पहले टीवी शओ में काम किया।
Image Source : Instagram इसके अलावा उन्होंने बताया कि ऑपरेशन ब्लू स्टार के दौरान उनके परिवार की माली हालत खराब हो गई थी। उस दौरान उन्होंने काम शुरू किया और परिवार को सपोर्ट किया।
Image Source : Instagram रागिनी ने ये भी बताया कि वो एक्टिंग से क्यों दूर हैं। उन्होंने कहा, 'मैं अपने काम से बहुत विचलित हो गयी थी।'
Image Source : Instagram अभिनेत्री ने आगे कहा, 'मैं अपना खुद का व्यवहार भूल गई, मेरा खुद का व्यवहार कहीं खो गया इसमें।'
Image Source : Instagram Next : आलिया भट्ट को भी खूबसूरती में मात देती थीं उनकी बड़ी बहन, अब नहीं रहा पहले सा निखार