बढ़ते वजन से इस एक्टर की चमकी किस्मत, फिल्मों के मिलने लगे ऑफर

बढ़ते वजन से इस एक्टर की चमकी किस्मत, फिल्मों के मिलने लगे ऑफर

Image Source : X

मोस्ट पॉपुलर एक्टर में से एक राजेश कुमार इन दिनों काफी चर्चा में बने हुए हैं। हाल ही में अभिनेता ने खुलासा किया है कि एक्टिंग छोड़ने के बाद उनकी किस्मत कैसे फर्श से अर्श तक पहुंच गई।

Image Source : Instagram

राजेश कुमार लोगों के बीच आज भी सिटकॉम 'साराभाई वर्सेस साराभाई' में निभाए गए रोसेश किरादर के लिए जाने जाते हैं। हालांकि एक्टर ने दूसरे शोज में भी दमदार काम किया है।

Image Source : X

'साराभाई वर्सेस साराभाई' का रोसेश किरादर दर्शकों के दिलों में बसा हुआ है। राजेश ने कई फिल्मों और सीरीज में भी हाथ आजमा चुके हैं। हाल ही में ईटाइम्स के साथ बातचीत में, उन्होंने इस बारे में बात की कि कैसे उन्हें अच्छी अच्छे रोल मिले शुरू हुए।

Image Source : X

राजेश कुमार ने अपने बताया कि वजन बढ़ने के कारण जो बदलाव हुआ। उससे उन्हें बहुत फायदे मिले टीवी के अलावा फिल्मों के भी ऑफर मिलने लगे। एक्टर को टीवी से ब्रेक लेने के बाद कई अच्छी फिल्में और वेब शो करने का मौका मिला।

Image Source : X

एक्टर ने बताया कि राजेश कुमार मजेदार बात यह है कि पिछले 25 साल में मैंने मुश्किल से दो हिंदी फिल्में की हैं, लेकिन पिछले साल में चार हिंदी फिल्मों में काम किया और ये ऑफर मुझे मेरे वजन बढ़ने के बाद मिले।

Image Source : Instagram

राजेश कुमार ने भी बताया कि 'साराभाई वर्सेज साराभाई' के दूसरे सीजन के फ्लॉप होने के बाद उन्होंने एक्टिंग से दूरी बनाने का फैसला किया और बिहार के गया स्थित अपने गांव में किसानी कर लगे।

Image Source : X

राजेश कुमार के वजन बढ़ाने के बाद उन्हें 'तेरी बातों में ऐसा उलझा जिया' में देखा गया था।

Image Source : X

'साराभाई वर्सेज साराभाई' के अलावा उन्हें नवाजुद्दीन सिद्दीकी संग 'हड्डी' और 'तेरी बातों में ऐसा उलझा जिया' में मामा का रोल प्ले किया था।

Image Source : Instagram

Next : परिणीति-राघव से लेकर कृति-पुलकित तक, शादी के बाद ये फिल्मी कपल्स खेलेंगे पहली होली, एक-दूजे को लगाएंगे प्यार के रंग