सारा अली खान बॉलीवुड की सबसे चर्चित अभिनेत्रियों में से एक हैं, जो अपनी फिल्मों के साथ-साथ अपने सरल और धार्मिक स्वभाव के लिए भी जानी जाती हैं।
Image Source : Instagram सारा अली खान सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं। सारा अक्सर मंदिरों के दर्शन करती हैं और फैंस के साथ अपने खास पलों को शेयर करती रहती हैं।
Image Source : Instagram सारा अली खान ने अपने इंस्टाग्राम पर श्रीशैलम मल्लिकार्जुन ज्योतिर्लिंग मंदिर की कुछ खास झलकियों को फैंस के साथ साझा किया, जहां तस्वीरों को देख उनके फैंस काफी उत्साहित हो गए हैं।
Image Source : Instagram सारा अली खान की फोटो में वे चंदन का तिलक लगाए, सफेद सूट पहने, सिर पर दुपट्टा ओढ़े और हाथ जोड़े हुए भगवान शिव की भक्ति में लीन नजर आईं।
Image Source : Instagram एक्ट्रेस एक फोटो में मंदिर के सामने खड़े होकर पोज देती दिखाई दे रही हैं, जहां मंदिर के ऊपर फूलों से सजाया गया है और एक सुंदर सा ओम बना है। फोटो में सारा काफी खुश लग रही हैं।
Image Source : Instagram सारा अली खान एक फोटो में नन्दी जी के सिर पर अपना माथा टेकते हुए भी दिखीं। एक्ट्रेस ने फोटो को पोस्ट करते हुए केप्शन में लिखा, 'सारा के साल का पहला सोमवार, जय भोलेनाथ।'
Image Source : Instagram सोशल मीडिया पर उनकी इन तस्वीरों को फैंस काफी प्यार दे रहे हैं। सारा की इन फोटो पर फैंस ने कमेंट करते हुए लिखा, 'आप पर शंकर का आशीर्वाद है।' उनकी इस पोस्ट पर लाखों लाइक्स और हजारों कमेंट्स आए।
Image Source : Instagram सारा अली खान की भगवान शिव के प्रति विशेष श्रद्धा है। उन्होंने कई बार अपने सोशल मीडिया पोस्ट्स के जरिए यह दिखाया है कि वे शिव भक्त हैं।
Image Source : Instagram सारा अली खान अक्सर अपनी व्यस्त जिंदगी में से समय निकालकर विभिन्न धार्मिक जगहों पर दर्शन करने जाती हैं। इस तस्वीर को देखकर उनके प्रशंसकों ने उनकी सादगी और श्रद्धा की खूब सराहना की।
Image Source : Instagram Next : RRR स्टार कब दिखाएंगे बेटी का चेहरा? राम चरण ने खुद किया खुलासा