दीपिका पादुकोण को अक्सर डिप्रेशन जैसे मुद्दे पर खुलकर बात करते देखा गया है। वह इंटरव्यूज से लेकर पब्लिक इवेंट्स में भी इस पर बात कर चुकी हैं।
Image Source : Instagram लेकिन, हाल ही में एक शो में ना सिर्फ दीपिका पादुकोण के डिप्रेशन का मजाक बनाया गया, बल्कि उनकी नन्ही से बेटी दुआ को भी इसमें घसीटा गया।
Image Source : Instagram कॉमेडियन समय रैना के शो इंडियाज गॉट लेटेंज में दीपिका पादुकोण के डिप्रेशन पर कॉमेडी की गई, यही नहीं उनकी बेटी को लेकर भी जोक किए गए। जिसे लेकर अब समय रैना ट्रोल्स के निशाने पर हैं।
Image Source : Instagram समय रैना के शो में एक कंटेस्टेंट ने दीपिका और उनकी बच्ची पर कमेंट किया, जिसे लेकर समय को काफी निगेटिविटी का सामना करना पड़ा, लेकिन लगता है समय को इससे फर्क नहीं पड़ता।
Image Source : Instagram समय ने अब अपने शो के उस वायरल वीडियो पर रिएक्शन दिया है, जिसमें दीपिका के डिप्रेशन का मजाक बनाया गया।
Image Source : Instagram समय ने कहा- 'दोस्तों ये गलत है, आप ट्विटर पर गुस्सा दिखा रहे हैं। प्लीज मेरे यूट्यूब के कमेंट सेक्शन में अपना गुस्सा निकालिए, इससे मुझे ऐड रेवेन्यू भी मिलेगा।'
Image Source : Instagram समय के अपने इस कमेंट को लेकर भी अब ट्रोल्स के निशाने पर हैं। यूजर्स का कहना है कि इतनी ट्रोलिंग के बाद भी समय बाज नहीं आ रहे हैं।
Image Source : Instagram बता दें, इंडियाज गॉट लेटेंट के लेटेस्ट एपिसोज में जज पैनल में तनमय भट्ट, डॉक्टर सिड वॉरियर, रघु राम और बलराज सिंह घई थे।
Image Source : Instagram इसी दौरान एक कंटेस्टेंट ने दीपिका-रणवीर की बेटी दुआ पर कमेंट करते हिए कहा- 'दीपिका हाल ही में मां बनी हैं, अच्छी बात है। उन्हें अब पता चलेगा असली डिप्रेशन क्या है।' इस पर सारे जज हंसने लगते हैं।
Image Source : Instagram Next : चेहरे पर सफेद दाग, फिर भी मिस यूनिवर्स के मंच पर छाई ये हसीना, बनी पहली विटिलिगो कंटेस्टेंट