शादीशुदा अदिति शर्मा संग नाम जुड़ने पर भन्नाया एक्टर, बोला- 'मेरे घर पर...'

शादीशुदा अदिति शर्मा संग नाम जुड़ने पर भन्नाया एक्टर, बोला- 'मेरे घर पर...'

Image Source : Instagram
'अपोलीना' फेम अदिति शर्मा करीब 4 महीने पहले ही शादी के बंधन में बंधी थीं और अब अपनी तलाक की खबरों को लेकर सुर्खियों में हैं।

'अपोलीना' फेम अदिति शर्मा करीब 4 महीने पहले ही शादी के बंधन में बंधी थीं और अब अपनी तलाक की खबरों को लेकर सुर्खियों में हैं।

Image Source : Instagram
अभिनेत्री के पति अभीनीत कौशिक ने अदिति और अपनी सीक्रेट मैरिज का खुलासा किया है। उन्होंने एक इंटरव्यू में अदिति के साथ अपनी शादी के बारे में बात की और उन पर धोखा देने का आरोप लगाया है।

अभिनेत्री के पति अभीनीत कौशिक ने अदिति और अपनी सीक्रेट मैरिज का खुलासा किया है। उन्होंने एक इंटरव्यू में अदिति के साथ अपनी शादी के बारे में बात की और उन पर धोखा देने का आरोप लगाया है।

Image Source : Instagram
अभिनीत का दावा है कि अदिति का उनके को-स्टार सामर्थ्य गुप्ता संग अफेयर है और वह उनके साथ मिलकर उन्हें चीट कर रही हैं।

अभिनीत का दावा है कि अदिति का उनके को-स्टार सामर्थ्य गुप्ता संग अफेयर है और वह उनके साथ मिलकर उन्हें चीट कर रही हैं।

Image Source : Instagram
इस बीच सामर्थ्य गुप्ता ने भी इस पूरे मामले पर चुप्पी तोड़ी है। सामर्थ्य ने अदिति गुप्ता संग अफेयर की खबरों पर रिएक्ट करते हुए अभिनीत को निशाने पर लिया है।

इस बीच सामर्थ्य गुप्ता ने भी इस पूरे मामले पर चुप्पी तोड़ी है। सामर्थ्य ने अदिति गुप्ता संग अफेयर की खबरों पर रिएक्ट करते हुए अभिनीत को निशाने पर लिया है।

Image Source : Instagram
सामर्थ्य के अनुसार उन्हें और अदिति को लेकर फैल रही खबरें गलत हैं। इससे उनका परिवार काफी दुखी है और उनके पिता हेल्थ इश्यूज से भी जूझ रहे हैं। ऐसे में ये खबरें उनके परिवार पर गलत प्रभाव डाल रही हैं।

सामर्थ्य के अनुसार उन्हें और अदिति को लेकर फैल रही खबरें गलत हैं। इससे उनका परिवार काफी दुखी है और उनके पिता हेल्थ इश्यूज से भी जूझ रहे हैं। ऐसे में ये खबरें उनके परिवार पर गलत प्रभाव डाल रही हैं।

Image Source : Instagram
सामर्थ्य ने अदिति को डेट करने की खबरों को गलत बताते हुए एक्ट्रेस को अपनी अच्छी दोस्त बताया है। साथ ही उन्होंने ये भी कहा कि अभिनीत ने उन दोनों को रंगे हाथ नहीं पकड़ा।

सामर्थ्य ने अदिति को डेट करने की खबरों को गलत बताते हुए एक्ट्रेस को अपनी अच्छी दोस्त बताया है। साथ ही उन्होंने ये भी कहा कि अभिनीत ने उन दोनों को रंगे हाथ नहीं पकड़ा।

Image Source : Instagram
सामर्थ्य के अनुसार, अभिनीत को सभी के साथ दिक्कत है। वह अदिति को ट्रैक करते थे। वो कहते हैं- 'किसी को ट्रैक करना, खासतौर पर अपनी पार्टनर को बहुत गलत है और प्राइवेसी का उल्लंघन है।'

सामर्थ्य के अनुसार, अभिनीत को सभी के साथ दिक्कत है। वह अदिति को ट्रैक करते थे। वो कहते हैं- 'किसी को ट्रैक करना, खासतौर पर अपनी पार्टनर को बहुत गलत है और प्राइवेसी का उल्लंघन है।'

Image Source : Instagram
सामर्थ्य कहते हैं- 'अदिति मेरे घर आई थी, मुझे पिक किया था। ये कॉमन बात है। अभिनीत ने अदिति की मां के साथ भी बुरा बर्ताव किया।'

सामर्थ्य कहते हैं- 'अदिति मेरे घर आई थी, मुझे पिक किया था। ये कॉमन बात है। अभिनीत ने अदिति की मां के साथ भी बुरा बर्ताव किया।'

Image Source : Instagram
सामर्थ्य ने बताया कि उन्होंने कई बार अदिति को सेट पर इमोशनली टूटते देखा है। सिर्फ उन्होंने ही नहीं सेट के अन्य लोगों ने भी ये बात नोटिस की है।

सामर्थ्य ने बताया कि उन्होंने कई बार अदिति को सेट पर इमोशनली टूटते देखा है। सिर्फ उन्होंने ही नहीं सेट के अन्य लोगों ने भी ये बात नोटिस की है।

Image Source : Instagram

सामर्थ्य के अनुसार, अदिति अपनी निजी जिंदगी को निजी ही रखना चाहती थीं। लेकिन, वह कई बार सेट पर रोई थीं।

Image Source : Instagram

Next : 26 दिनों से छावा का जलवा बरकरार, कलेक्शन 500 करोड़ के पार

Click to read more..