'अपोलीना' फेम अदिति शर्मा करीब 4 महीने पहले ही शादी के बंधन में बंधी थीं और अब अपनी तलाक की खबरों को लेकर सुर्खियों में हैं।
Image Source : Instagramअभिनेत्री के पति अभीनीत कौशिक ने अदिति और अपनी सीक्रेट मैरिज का खुलासा किया है। उन्होंने एक इंटरव्यू में अदिति के साथ अपनी शादी के बारे में बात की और उन पर धोखा देने का आरोप लगाया है।
Image Source : Instagramअभिनीत का दावा है कि अदिति का उनके को-स्टार सामर्थ्य गुप्ता संग अफेयर है और वह उनके साथ मिलकर उन्हें चीट कर रही हैं।
Image Source : Instagramइस बीच सामर्थ्य गुप्ता ने भी इस पूरे मामले पर चुप्पी तोड़ी है। सामर्थ्य ने अदिति गुप्ता संग अफेयर की खबरों पर रिएक्ट करते हुए अभिनीत को निशाने पर लिया है।
Image Source : Instagramसामर्थ्य के अनुसार उन्हें और अदिति को लेकर फैल रही खबरें गलत हैं। इससे उनका परिवार काफी दुखी है और उनके पिता हेल्थ इश्यूज से भी जूझ रहे हैं। ऐसे में ये खबरें उनके परिवार पर गलत प्रभाव डाल रही हैं।
Image Source : Instagramसामर्थ्य ने अदिति को डेट करने की खबरों को गलत बताते हुए एक्ट्रेस को अपनी अच्छी दोस्त बताया है। साथ ही उन्होंने ये भी कहा कि अभिनीत ने उन दोनों को रंगे हाथ नहीं पकड़ा।
Image Source : Instagramसामर्थ्य के अनुसार, अभिनीत को सभी के साथ दिक्कत है। वह अदिति को ट्रैक करते थे। वो कहते हैं- 'किसी को ट्रैक करना, खासतौर पर अपनी पार्टनर को बहुत गलत है और प्राइवेसी का उल्लंघन है।'
Image Source : Instagramसामर्थ्य कहते हैं- 'अदिति मेरे घर आई थी, मुझे पिक किया था। ये कॉमन बात है। अभिनीत ने अदिति की मां के साथ भी बुरा बर्ताव किया।'
Image Source : Instagramसामर्थ्य ने बताया कि उन्होंने कई बार अदिति को सेट पर इमोशनली टूटते देखा है। सिर्फ उन्होंने ही नहीं सेट के अन्य लोगों ने भी ये बात नोटिस की है।
Image Source : Instagramसामर्थ्य के अनुसार, अदिति अपनी निजी जिंदगी को निजी ही रखना चाहती थीं। लेकिन, वह कई बार सेट पर रोई थीं।
Image Source : InstagramNext : 26 दिनों से छावा का जलवा बरकरार, कलेक्शन 500 करोड़ के पार