साउथ सिनेमा की वो हसीना... जो बॉलीवुड डेब्यू किए बिना हिंदी सिने प्रेमियों के दिल पर करती है राज

साउथ सिनेमा की वो हसीना... जो बॉलीवुड डेब्यू किए बिना हिंदी सिने प्रेमियों के दिल पर करती है राज

Image Source : Instagram

सामंथा रुथ प्रभु को एक्टिंग की दुनिया में कदम रखे 15 साल से ज्यादा का समय हो गया है। वह दक्षिण भारतीय फिल्मों का जाना-माना नाम हैं।

Image Source : Instagram

सामंथा की हिंदी बेल्ट के दर्शकों के बीच भी कम फैन फॉलोइंग नहीं है। हिंदी सिने प्रेमी भी सामंथा को बेहद पसंद करते हैं, जबकि एक्ट्रेस ने बतौर हीरोइन एक भी बॉलीवुड फिल्म नहीं की है।

Image Source : Instagram

आज यानी 28 अप्रैल को सामंथा का जन्मदिन है। अभिनेत्री आज अपना 37वां जन्मदिन सेलिब्रेट कर रही हैं। आज साउथ सिनेमा पर राज कर रहीं सामंथा एक मिडिल क्लास फैमिली से आती हैं।

Image Source : Instagram

सामंथा ने परिवार की आर्थिक स्थिति को देखते हुए मॉडलिंग शुरू की और फिर फिल्मी दुनिया का रुख किया। उन्हें पहली बार रवि वर्मन की 'ये माया चेसावे' में देखा गया था।

Image Source : Instagram

सामंथा की प्रोफेशनल लाइफ ही नहीं, निजी जिंदगी के भी काफी चर्चे रहे। खासतौर पर नागा चैतन्य के साथ उनकी शादी और तलाक के।

Image Source : Instagram

सामंथा ने 2017 में नागा चैतन्य से शादी की थी और करीब 4 साल में दोनों ने तलाक का ऐलान करके अपने फैंस को हैरान कर दिया। शादी से पहले दोनों ने एक-दूसरे को 3 साल डेट किया था।

Image Source : Instagram

इन दिनों सामंथा डायरेक्टर राज निदिमोरु के साथ डेटिंग को लेकर चर्चा में हैं। लेकिन, अब तक उनकी तरफ से या राज निदिमोरु की ओर से इन खबरों की पुष्टि नहीं की गई है।

Image Source : Instagram

कई लोग उनके हिंदी डेब्यू को वेब सीरीज द फैमिली मैन 2 से जोड़कर देखते हैं, लेकिन असल में हिंदी में उनकी पहली उपस्थिति 2012 की फिल्म 'एक दीवाना था' में थी, जिसमें उनका कैमियो थ।

Image Source : Instagram

दूसरी तरफ एक्ट्रेस के फैंस को अभी भी उस फिल्म का इंतजार है, जिसमें वह बतौर लीड एक्ट्रेस नजर आएंगी।

Image Source : Instagram

Next : धोनी को अवॉर्ड देने गई एक्ट्रेस को भीड़ ने घेरा, लगा मोलेस्टेशन का डर, जैसे-तैसे बचकर निकली थीं हसीना मलिक