'सैम बहादुर' के 10 हाइलाइट्स, जानें विक्की कौशल की फिल्म पास या फेल

'सैम बहादुर' के 10 हाइलाइट्स, जानें विक्की कौशल की फिल्म पास या फेल

Image Source : Instagram

'सैम बहादुर' एक दमदार फिल्म है, जिसमें पहली बार विक्की कौशल का मैसिव ट्रांसफॉर्मेशन देखने को मिल रहा है।

Image Source : Instagram

ये ट्रांसफॉर्मेशन बॉडी में नहीं, बल्कि उनकी स्किल, एक्टिंग और रियल कैरेक्टर को पूरी तरह से पर्दे पर उतारने में नजर आ रहा है।

Image Source : Instagram

'सैम बहादुर' फील्ड मार्शल सैम मानेकशॉ की लाइफ से नोटेबल किस्सों को दिखाती है और ये किस्से कोई आम कहानियां नहीं हैं।

Image Source : Instagram

'सैम बहादुर' में विक्की कौशल सैम मानेकशॉ के चित्रण को सजीव करते हैं, चाल-ढ़ाल, बात करने के तरीके से लेकर उठना बैठना सब हू-ब-हू है।

Image Source : Instagram

विक्की कौशल को पर्दे पर देखना विजुअल ट्रीट है। फातिमा सना शेख और सान्य मल्होत्रा भी किरदार में सटीक बैठी हैं।

Image Source : Instagram

'सैम बहादुर' की जिंदगी का मकसद और जोशीला अंदाज भारी-भड़कंप डायलॉग्स में नहीं बल्कि 9 गोली लगने के बाद बोले गए 'आए एम ओके' में दिखता है।

Image Source : Instagram

'सैम बहादुर' को उसके गाने और देखने लायक बना रहे हैं। वहीं फिल्म में कमाल की डॉयलॉग डिलीवरी देखने को मिल रही है।

Image Source : Instagram

इनता ही नहीं विक्की कौशल की 'सैम बहादुर' आपको आजादी के दौरान के वक्त में ले जाती है। जंग के असली फुटेजेस इसे और देखने लायक बना रहे हैं।

Image Source : Instagram

'सैम बहादुर' की सिनेमैटोग्राफी भी कमाल की है। कुल मिलाकर फिल्म दमदार है। इतिहास से सरोकार रखती ये फिल्म जागरूर करने के साथ-साथ पूरा मनोरंजन करती है।

Image Source : Instagram

Next : ये हैं भारत की 10 सबसे पॉपुलर वेब सीरीज, नहीं देखी तो झट से देख लें