हाल ही में इब्राहिम को वर्कआउट के बाद स्पाॅट किया गया। इस दौरान वो जिम लुक में काफी कूल दिख रहे थे।
Image Source : viral Bhayaniहालांकि इब्राहिम की ये लेटेस्ट तस्वीरें देख फैंस कन्फ्यूजन हो गए की ये सैफ हैं या इब्राहिम।
Image Source : Viral Bhayaniभले ही हालिया तस्वीरों में सैफ और इब्राहिम बिलकुल अलग लगें लेकिन सैफ की अगर हम पुरानी तस्वीरों पर एक नजर डालें तो उनमें इब्राहिम का अक्स नजर आता है।
Image Source : Viral Bhayaniइब्राहिम की तस्वीरों को सैफ की पुरानी तस्वीरों के साथ कंपेयर करेंगे तो दोनों हूबहू एक जैसे ही दिखाई देते हैं।
Image Source : Designपहली नजर में तो आप दोनों की तस्वीरों को देखकर ये अंतर नहीं कर पाएंगे की सैफ कौन है और इब्राहिम कौन है।
Image Source : Designइब्राहिम का ये लेटेस्ट तस्वीरें देख भी फैंस ने उन्हें सैफ ही समझ लिया और काॅमेंट में यंग सैफ लिखने लगे।
Image Source : Viral Bhayaniफिलहाल इब्राहिम की ये तस्वीरें इस वक्त सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रही है, फैंस उनके लुक की खूब तारीफ कर रहे हैं।
Image Source : Viral bhayaniNext : इन फिल्मों में दिखाए गए हैं पतंगबाजी के सीन