टीवी का मोस्ट पॉपुलर शो 'बिग बॉस 18' घर में हो रहे बवाल के कारण सुर्खियों में बना हुआ है। शो में कंटेस्टेंट्स के रिश्ते गिरगिट के रंग की तरह बदलते नजर आ रहे हैं।
Image Source : Instagram बीते कुछ दिनों से विवियन और करण के बीच काफी झगड़े हो रहे हैं। वहीं बिग बॉस 18 का एक नया प्रोमो आया है, जिसमें दोनों को बहसबाजी करते देखा जा सकता है।
Image Source : Instagram 'बिग बॉस 18' के अपकमिंग एपिसोड के प्रोमो वीडियो में करण को विवियन की दोस्ती पर सवाल खड़े करते हुए देखा जा सकता है।
Image Source : Instagram बिग बॉस के घर के अंदर, विवियन डीसेना ने घोषणा की कि वह करण वीर मेहरा के दोस्त नहीं हैं, साथ ही शिल्पा शिरोडकर को नॉमिनेट किया है।
Image Source : Instagram करण कहते हैं कि 12 साल से 20 सेकेंड से ऊपर हमारी फोन पर बात नहीं हुई जो केवल 3-4 बार ही हुई हैं। हम दोस्त हैं? इस बीच अविनाश बोलते हैं कि बातों को इस तरह से दिखाया जा रहा है।
Image Source : Instagram करण जवाब देते हुए कहते हैं, अविनाश आपकी वजह से ही विवियन खोया हुआ नजर आता है। इसके बाद विवियन रिएक्ट करते हैं कि आपकी यही प्रॉब्लम है।
Image Source : Instagram करण वीर मेहरा को लेटेस्ट एपिसोड में कहते हुए सुना गया कि दो बिल्लियों की लड़ाई का फायदा बाकी लोग उठाते हैं। 'बिग बॉस 18' की शुरुआत से ही अविनाश और करण में लड़ाई देखने को मिल रही है।
Image Source : Instagram Next : आराध्या-अबराम साथ में कर रहे थे परफॉर्म, शाहरुख से लेकर अमिताभ बच्चन बने चीयरलीडर