टीवी एक्ट्रेस रीम शेख को दर्शकों का खूब प्यार मिलता है। वह अपनी शानदार एक्टिंग और किरदारों को लेकर हमेशा चर्चा में रहती हैं। ग्लैमर की दुनिया में उन्होंने कम उम्र में खूब नाम कमाया है।
Image Source : Instagram रीम शेख हाल ही में 'लाफ्टर शेफ अनलिमिटेड एंटरटेनमेंट' में नजर आई थीं, जिसके बाद से वह सोशल मीडिया पर खूब लाइमलाइट में बनी हुई हैं।
Image Source : Instagram रीम शेख के पेरेंट्स हिंदू और मुस्लिम बैकग्राउंड से आते है, लेकिन एक्ट्रेस के माता-पिता का तलाक हो चुका है। माता-पिता के तालक के बाद एक्ट्रेस की लाइफ काफी मुश्किल भरी रही है।
Image Source : Instagram Hautterfly के साथ बातचीत के दौरान उन्होंने खुलासा किया, 'बचपन में मुझ पर किसी ने धर्म का कोई भी दबाव नहीं डाला। मेरे माता-पिता ने धर्म को लेकर कभी कुछ नहीं कहा।'
Image Source : Instagram एक्ट्रेस ने आगे बात करते हुए कहा, 'मुझे लगा कि मुझे नमाज पढ़नी है तो मैंने पढ़ना शुरू कर दिया। किसी ने मुझे ऐसा नहीं कहा कि नहीं तुम तो सिर्फ नमाज ही पढ़ोगे।
Image Source : Instagram रीम ने आगे कहा, 'मुझे नमाज पढ़नी थी तो मैंने पढ़ी। मैं सभी धर्म का सम्मान करती हूं। सच बताऊं तो मेरे परिवार में दिवाली बहुत ही धूमधाम से मनाई जाती है। मेरी मां रमजान करती है।'
Image Source : Instagram इस दौरान रीम शेख ने ये भी खुलासा किया कि वह किसी धर्म को फॉलो करती है। वह नमाज भी पढ़ती है, पूजा भी करती है और चर्च-गुरुद्वारा भी जाती हैं।
Image Source : Instagram रीम शेख ने 'द मोटर माउथ शो' में अपनी शादी के प्लान के बारे में भी बात की थी। एक्ट्रेस ने बात करते हुए कहा, 'मैं उनमें से नहीं हूं जो 30 या 35 साल में शादी करती हैं। मैं तो 30 की होने से पहले ही शादी करूंगी।'
Image Source : Instagram रीम शेख टीवी की एक मशहूर एक्ट्रेस है जो अपने सीरियल्स के अलावा कई रियलिटी शोज में भी नजर आ चुकी है।
Image Source : Instagram Next : GHKKPM: रजत की गोद में सवी की होगी मौत, परिवार में छाया मातम