'रंग दे बसंती', 'गोल्ड', 'आजा नच ले' जैसी फिल्मों में काम करने वाले एक्टर कुणाल कपूर तो आपको याद ही होंगे। उनके जन्मदिन पर उनसे जुड़े कुछ दिलचस्प किस्से हम आपके सुनाते हैं।
Image Source : Instagram माधुरी, शाहरुख खान और आमिर खान जैसे सितारों के साथ भी कुणाल ने काम किया है, लेकिन इसके बाद भी वो इंडस्ट्री में अलग पहचान नहीं बना पाए।
Image Source : Instagram बॉलीवुड में कुणाल का सिक्का भले ही नहीं चला, लेकिन वो मॉडलिंग की दुनिया में जाना-माना नाम हैं। कई ब्रांड की एड्स में एक्टर नजर आते हैं। वहीं वो कई रैंप शोज में शो स्टॉपर भी रहे हैं।
Image Source : Instagram कुणाल कपूर सिर्फ एक्टर और मॉडल ही नहीं हैं, बल्कि वो पायलट और राइटर भी हैं। एक्टर अखबारों में कॉलम लिखते रहे हैं। इसके अलावा वो फिल्म 'लव शव ते चिकन खुराना' के को-राइटर बी रहे
Image Source : Instagram एक वक्त पर एक्टर को फॉर्मूला रेसिंग का भी शौक था। इसी वजह से उन्होंने फॉर्मूला-3 की ट्रेनिंग ली। माइकल शूमाकर को ट्रेन करने वाले ट्रेनर उनके भी ट्रेनर रहे।
Image Source : Instagram कई लोग ये सवाल पूछते हैं कि आखिर कुणाल कपूर अमिताभ के दामाद कैसे हैं? दरअसल कुणाल कपूर की शादी नैना बच्चन से हुई है।
Image Source : Instagram नैना बच्चन अजिताभ बच्चन की बेटी हैं और अजिताभ बच्चन बॉलीवुड के शहंशाह अमिताभ बच्चन के भाई हैं। इस लिहाज से नैना बच्चन अमिताभ बच्चन की भतीजी लगती है। ऐसे में हुए न कुणाल कपूर अमिताभ के दामाद।
Image Source : Instagram कुणाल के करियर की शुरुआत अमिताभ बच्चन की फिल्म 'अक्स' से हुई थी। एक्टर इस फिल्म में असिस्टेंट डायरेक्टर थे। वैसे एक्टर थिएटर एक्टर के तौर पर भी काम करते हैं।
Image Source : Instagram Next : 'वीर की अरदास वीरा' की एक्ट्रेस दिगांगना सूर्यवंशी का बदला लुक, ग्लैमरस अवतार पर हार बैठेंगे दिल