आलिया भट्ट की मां सोनी राजदान ने 25 अक्टूबर यानी बीते शुक्रवार को अपना बर्थडे सेलिब्रेट किया। रणबीर कपूर भी अपने परिवार के साथ सास की बर्थे पार्टी में शामिल हुए।
Image Source : Instagramइस मौके पर पूरा भट्ट और कपूर परिवार साथ दिखाई दिया। रणबीर की मां नीतू कपूर भी समधन का बर्थडे सेलिब्रेट करने पहुंचीं।
Image Source : Instagramलेकिन, सास सोनी राजदान की बर्थडे पार्टी के बाद कुछ ऐसा हुआ कि रणबीर कपूर गुस्से से लाल-पीले हो गए।
Image Source : Instagramदरअसल, बर्थडे डिनर के बाद जब सभी वेन्यू से बाहर आने लगे तो पैप्स ने रणबीर और आलिया को घेर लिया, ये देखकर रणबीर को गुस्सा आ गया।
Image Source : Instagramवेन्यू से बाहर आते वक्त रणबीर अपनी पत्नी आलिया को प्रोटेक्ट करते दिखे, लेकिन पैप्स के कैमरे की फ्लैश लाइट बार-बार चेहरे पर पड़ने से वह इरिटेट हो गए।
Image Source : Instagramरणबीर पैप्स पर चिल्लाते हैं और कहते हैं - 'आप लोग ये क्या कर रहे हो?' इसके बाद वह एक कैमरामैन का हाथ पकड़ कर खींचते हैं और कार के पास धक्का देते हैं।
Image Source : Instagramइस दौरान आलिया भी काफी परेशान नजर आईं। रणबीर का ये रूप देखकर अभिनेत्री शांत होकर जाकर कार में बैठ जाती हैं।
Image Source : Instagramसोनी राजदान की बर्थडे पार्टी में आलिया भट्ट, शाहीन भट्ट, राहुल और पूजा भट्ट, महेश भट्ट, रणबीर कपूर और नीतू कपूर भी शामिल हुए।
Image Source : Instagramसभी ने बाहर आकर पोज भी दिए। इस दौरान भट्ट और कपूर परिवार के सभी सदस्य साथ-साथ दिखाई दिए।
Image Source : InstagramNext : कभी बनीं दुल्हन, कभी बॉयफ्रेंड संग की मस्ती, कुछ ऐसी हैं जाह्नवी कपूर अनदेखी तस्वीरें