

सोनी राजदान की बर्थडे पार्टी में उनकी बहन और सौतेली बेटी पूजा भट्ट भी पहुंची थीं।
Image Source : Viral Bhayaniमां के बर्थडे पर आलिया भट्ट ने भी पति रणबीर कपूर के साथ स्टाइलिश एंट्री की।
Image Source : Viral Bhayaniसासु मां के बर्थडे पर रणबीर कपूर नए और स्टाइलिश लुक में नजर आए।
Image Source : viral Bhayaniइस खास मौके के लिए रणबीर कपूर ने ऑल व्हाइट लुक कैरी किया। वो व्हाइट टी-शर्ट जीन्स के साथ ही व्हाइट-ब्लू स्नीकर्स पहने दिखे।
Image Source : viral Bhayaniरणबीर की नई बियर्ड स्टाइल भी देखने को मिली। उन्होंने फ्रेंच बियर्ड के साथ बालों को हेड गियर से कवर किया था।
Image Source : Viral Bhiyaniबेटे की तरह ही नीतू कपूर भी समधन के जन्मदिन में व्हाइट आउटफिट में दिखीं। वहीं सोनी ने अपने स्पेशल डे के लिए ब्लैक ड्रेस चुनी।
Image Source : Viral Bhiyaniपूजा भट्ट भी ऑल ब्लैक काफतान ड्रेस में नजर आईं।
Image Source : Viral Bhiyaniआलिया ने मम्मी के बर्थडे के लिए बैगनी कलर का कॉर्ड सेट चुना था। इसको उन्होंने बल्के हील्स और बैग के साथ कैरी किया।
Image Source : Viral BhiyaniNext : 'दो पत्ती' से पहले देख लें ये फिल्में-सीरीज, सस्पेंस घुमा देगा दिमाग!