रामानंद सागर के कई सारे टीवी शोज ऐसे हैं जो आज भी दर्शकों के बीच चर्चा में बने हुए हैं। 'रामायण' और 'लव कुश' ही नहीं 'श्री कृष्ण' भी पॉपुलर शो में से एक है।
Image Source : X इतना ही नहीं 'श्री कृष्ण' की स्टार कास्ट भी लोगों को बहुत पसंद है। आज भी लोग इस शो की स्टार कास्ट की लाइफ अपडेट जाने के लिए बेचैन रहते हैं।
Image Source : X 'श्री कृष्ण' के राधा और कृष्ण तो आपको याद ही होंगे लेकिन इसी शो में शकुनि मामा का रोल प्ले कर जेपी शर्मा को खूब नेम फेम मिला था। इस किरदार को लोग आज भी याद करते हैं।
Image Source : FB शकुनि मामा बने जय प्रकाश शर्मा यानि की जेपी शर्मा जिन्हें ये सफलता कड़ी मेहनत करने के बाद हासिल हुई थी, जिसके पीछे की कहानी काफी दिलचस्प है।
Image Source : FB गरीब परिवार में जन्मे जेपी शर्मा बचपन से ही पोलियो से ग्रसित यानी दिव्यांग थे। उन्हें ऐसे में उनके पैरों में दिक्कत थी, लेकिन उन्होंने कभी हार नहीं मानी और अपने हुनर के दम पर शकुनि मामा का रोल हासिल किया।
Image Source : FB 'चैट विद सुरेंद्र वत्स' को दिए एक इंटरव्यू में जेपी ने ये सब बताते हुए ये भी बताया था कि कैसे उन्हें ये रोल ऑफर हुआ। इतना ही नहीं एक्टर ने ये भी खुलासा किया कि गांव में होने वाली रामलीला में काम करने के बाद एक्टिंग करने का मन हुआ।
Image Source : FB उन्होंने बताया था कि बी.आर.चोपड़ा की 'महाभरत' में जब गूफी पेंटल को शकुनि मामा के किरदार में देखा तो लोगों ने उनसे कहा कि तू भी तो ऐसी ही चलता है तो तूम क्यों नहीं ये काम करता है... तू शकुनि बन सकता है।
Image Source : FB फिर क्या ऐसे में उन्होंने ये फैसला कर लिया कि वो मुंबई जाकर खुद को एक मौका देगें और एक्टिंग में हाथ आजमाएंगे। फिर क्या ऑडिशन देने के बाद रामानंद सागर ने जेपी शर्मा को ये रोल ऑफर किया।
Image Source : FB Next : 'मेरा नाम है बुल्ला...', मिथुन चक्रवर्ती की 'गुंडा' के ऐसे डायलॉग देते हैं हंसी का फुल डोज