कहां है 'रामायण' के लव-कुश?

कहां है 'रामायण' के लव-कुश?

Image Source : X

'रामायण' उनमें पॉपुलर धारावाहिकों में से एक है जो भारत समेत अन्य देशों में भी बड़ी चाव से देखा जाता है। इस सीरियल के प्रति लोगों का श्रद्धाभाव इतना था कि लोग चप्पल उतारकर इसे देखा करते थे।

Image Source : Instagram

रामानंद सागर की 'रामायण' कोरोना के दौरान दूरदर्शन पर री-टेलीकास्ट की गई और इस ऐतिहासिक शो ने एक बार फिर से टीआरपी में झंडे गाढ़ दिए हैं।

Image Source : X

'रामायण' के बाकी किरदारों की तरह अब इस शो में लव कुश का किरदार निभाने वाले तब के बाल कलाकार भी बड़े हो गए हैं।

Image Source : X

बता दें कि 'रामायण' में लव और कुश की भूमिकाएं अभिनेता स्वप्निल जोशी और मयूरेश क्षत्रदे ने निभाई थीं।

Image Source : Instagram

शो को शूट हुए काफी वक्त गुजर चुका है और इन दोनों में से एक आज मराठी इंडस्ट्री का लोकप्रिय अभिनेता है। वहीं दूसरा मल्टीनेशनल कंपनी में है।

Image Source : X

इस सीरियल में राम, लक्ष्मण और सीता के किरदारों की लोग पूजा भी करते हैं। साथ ही इस माइथोलॉजिकल के 'लव-कुश' के किरदारों को भी लोगों ने खूब प्यार दिया।

Image Source : Instagram

लव-कुश जब बड़े हुए तो लव ने एक्टिंग छोड़कर बिजनेस शुरू किया और वहीं कुश ने 2 शादियां कर ली है। कुश अभी तक एक्टिंग की दुनिया से जुड़े हुए हैं।

Image Source : Instagram

'रामायण' में लव-कुश का किरदार निभाने वाले एक्टर ने इस सीरियल के बाद रातों-रात स्टार्डम हासिल कर लिया। मयूरेश और स्वप्निल जहां भी जाते उन्हें लवकुश के किरदार से ही पहचाना जाता।

Image Source : Instagram

साल 1992 में स्वप्निल ने 'जीवा सखा' नाम की फिल्म से अपने करियर की शुरुआत की। इसके बाद टीवी की दुनिया में कई सीरियल्स में काम करते रहे। स्वप्निल जोशी को बड़े होकर एक सीरियल 'श्री कृष्णा' में कृष्ण का किरदार निभाने का भी मौका मिला।

Image Source : Instagram

वहीं 'रामायण' के लव मयूरेश क्षत्रदे ने एक्टिंग की दुनिया को अलविदा कहने का फैसला लिया और स्कूल की पढ़ाई में लग गए। पढ़ाई कर अमेरिका चले गए और बिजनेस करने लगे।

Image Source : Instagram

Next : इस हफ्ते OTT पर आएगा इन नई फिल्मों और वेब-सीरीज का बवंडर