टीवी पर हिट मगर बॉलीवुड में नहीं चला जादू, अब OTT पर तहलका मचा रहा है पॉपुलर एक्टर

टीवी पर हिट मगर बॉलीवुड में नहीं चला जादू, अब OTT पर तहलका मचा रहा है पॉपुलर एक्टर

Image Source : Instagram

राजीव खंडेलवाल आज बुधवार को 49 साल के हो गए। अभिनेता को 'आमिर' और 'टेबल नंबर 21' जैसी फिल्मों के लिए जाना जाता है। लेकिन क्या आप जानते हैं कि उन्होंने अपनी जर्नी टीवी से शुरू की थी?

Image Source : Instagram

राजीव अब भले ही एक मजेदार होस्ट और फिल्म अभिनेता के रूप में जाने जाते हैं, लेकिन उन्होंने अपनी अभिनय यात्रा छोटे पर्दे से शुरू की थी। चलिए राजीव खंडेलवाल के जन्मदिन के मौके पर आइए उनकी फिल्मोग्राफी पर एक नजर डालते हैं।

Image Source : Instagram

टेलीविजन की दुनिया में राजीव को एक ऐसे अभिनेता के रूप में जाना जाता है, जिनके अभिनय की रेंज काफी व्यापक है और स्क्रीन पर उनकी उपस्थिति भी काफी दमदार होती है।

Image Source : Instagram

उन्होंने 2000 के दशक की शुरुआत में अपना करियर शुरू किया और 'कहीं तो होगा' और 'लेफ्ट राइट लेफ्ट' जैसे लोकप्रिय टीवी शो में अपनी भूमिकाओं के लिए प्रसिद्ध हुए।

Image Source : Instagram

उन्होंने छोटे पर्दे पर एक अभिनेता के रूप में अपनी प्रतिभा दिखाते हुए कई अलग-अलग प्रकार के किरदार निभाए और फिर बॉलीवुड का रुख कर लिया।

Image Source : Instagram

2008 में उन्होंने फिल्म 'आमिर' से बॉलीवुड में कदम रखा। ये उनके करियर का बेहद अहम पल था। उन्होंने आमिर के लिए बेस्ट मेल डेब्यू का फिल्मफेयर पुरस्कार भी जीता।

Image Source : Instagram

इसके बाद उन्होंने साउंडट्रैक (2011), शैतान (2011), टेबल नंबर 21 (2013) और सम्राट एंड कंपनी (2015) जैसी कई फिल्मों में काम किया।

Image Source : Instagram

फिर उन्होंने ओटीटी का रुख किया और 'कोल्ड लस्सी और चिकन मसाला' सीरीज में नजर आए।

Image Source : Instagram

राजीव ने मिहिर देसाई और अर्चित कुमार द्वारा निर्देशित धर्मा प्रोडक्शंस की सीरीज 'शोटाइम' में भी काम किया। डिज़्नी+होस्टार सीरीज़ में नसीरुद्दीन शाह, इमरान हाशमी और राजीव हैं।

Image Source : Instagram

Next : सास-बहू वाले सीरियल पर भारी पड़ते हैं ये 7 पाकिस्तानी ड्रामे, हर कहानी में है गहरा दर्द