राहुल राज ने किया प्रत्युषा बनर्जी को याद, एक्ट्रेस पर था लाखों का उधार

राहुल राज ने किया प्रत्युषा बनर्जी को याद, एक्ट्रेस पर था लाखों का उधार

Image Source : Instagram

टेलीविजन इंडस्ट्री से जुड़ी विवादित कहानियों में से एक प्रत्युषा बनर्जी की मौत भी थी जो कि एक बार फिर से चर्चा में आ गई है।

Image Source : x

प्रत्युषा बनर्जी को शो 'बालिका वधू' की आनंदी के रूप में प्रसिद्धी मिली थीं। उनके बॉयफ्रेंड राहुल ने उन्हें एक बार फिर याद किया। राहुल राज ने हाल ही में शुभोजीत घोष को दिए इंटरव्यू एक्ट्रेस के बारे में खुलासे किए।

Image Source : x

राहुल राज का ये इंटरव्यू सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है। उन्होंने प्रत्युषा की मौत के बारे में अब एक नया खुलासा किया है।

Image Source : x

राहुल राज सिंह ने इंटरव्यू में कहां, 'प्रत्युषा ने लाखों का उधार लिया था और वह इस बात से काफी परेशान भी रहती थी। प्रत्युषा के पापा उसको फोन पर गालियां भी देते थे।'

Image Source : x

उन्होंने आगे कहा, 'मैं कही काम से बहार गया था। मैंने घर के अंदर आ कर देखा तो प्रत्युषा पंखे पर लटकी थी, मैंने उसको जल्दी से पंखे से उतारा और हॉस्पिटल लेकर गया उसकी सांसे चल रही थी। हॉस्पिटल जाकर उसने अपना दम तोड़ दिया।'

Image Source : Instagram

राहुल राज ने आगे कहा, 'प्रत्युषा की दोस्त काम्या अच्छी नहीं थी, मैंने उसको कहा भी था तुम अपनी दोस्ती सही करो और उसने मेरी बात को सही तरीके से समझा भी।'

Image Source : x

प्रत्युषा बनर्जी की मौत के बाद उनके परिवार और दोस्तों ने खुलासा किया था कि वह आर्थिक तंगी से जूझ रही थीं। उनका क्रेडिट कार्ड भारी कर्ज में था।

Image Source : x

काम्या पंजाबी और प्रत्युषा बनर्जी काफी अच्छे दोस्त भी थे। दोनों ने कई मौकों पर एक-दूसरे की तारीफ भी की थी। वही राहुल ने काम्या पर भी इल्जाम लगाए।

Image Source : x

राहुल राज ने बताया, 'कम्या पंजाबी और राखी शावंत ने मुझ पर प्रत्युषा के मर्डर का इल्जाम लगाया था, उन्होंने बिना कुछ सोचे समझे बस बोल दिया।'

Image Source : Instagram

Next : 2025 में ये अभिनेत्रियां करने जा रही है बॉलीवुड में धमाल