प्रियंका चोपड़ा के भाई-भाभी यानी सिद्धार्थ और नीलम शादी के बाद अपना हनीमून एंजॉय कर रहे हैं। जिसकी तस्वीरें नीलम ने सोशल मीडिया पर शेयर कर दी हैं।
Image Source : Instagramनीलम और सिद्धार्थ चोपड़ा इन दिनों मालदीव में हैं, जहां दोनों ने खूबसूरत लोकेशन्स में जमकर एंजॉय किया और इसकी तस्वीरें अपने फैंस और फॉलोअर्स के साथ शेयर कीं।
Image Source : Instagramनीलम ने मालदीव से अपनी मिरर सेल्फी भी शेयर की, जिसमें वह बिकिनी में अपना फिगर फ्लॉन्ट करती दिखीं।
Image Source : Instagramकहीं नीलम धूप में पोज करती दिखीं तो कहीं रात के अंधेरे में खूबसूरत लोकेशन पर पोज करती नजर आईं।
Image Source : Instagramएक फोटो में नीलम उपाध्याय पर्पल कलर की बिकिनी पहने पूल में एंजॉय करती भी दिखीं। वाटरटाइट गॉगल्स लगाए नीलम ने जमकर पोज दिए।
Image Source : Instagramवहीं एक फोटो में सिद्धार्थ खुलकर हंसते नजर आए। इस फोटो को कैप्शन देते हुए नीलम ने लिखा- 'मैंने जरूर कुछ फनी कहा होगा।'
Image Source : Instagramनीलम ने पति सिद्धार्थ के साथ अपनी डेट नाइट की भी झलक दिखाई, जिसमें दोनों समंदर किनारे रोमांटिक डिनर का लुत्फ उठाते दिखे।
Image Source : Instagramहनीमून पर नीलम का सिजलिंग और ग्लैमरस अवतार देखने को मिला। नीलम ने ढेरों तस्वीरें शेयर की हैं, जिनमें वह पति सिद्धार्थ के साथ एंजॉय करती दिखीं।
Image Source : Instagramसोशल मीडिया पर अब सिद्धार्थ चोपड़ा और नीलम उपाध्याय की हनीमून फोटोज खूब सुर्खियां बटोर रही हैं।
Image Source : InstagramNext : कौन है युजवेंद्र चहल की रूमर्ड गर्लफ्रेंड, लोग कहते है धनश्री की कार्बन कॉपी