प्रिंस नरूला और युविका चौधरी टीवी इंडस्ट्री के सबसे चहेते कपल्स में से एक हैं। दोनों ने अपनी बेटी 'एकलीन' के दो महीने के होने का जश्न मनाया। इस खास मौके की तस्वीरें भी सामने आ गई हैं।
Image Source : Instagram प्रिंस नरूला और युविका चौधरी की बेटी का जन्म 19 अक्टूबर 2024 को हुआ। कपल ने अपनी बेटी का नाम 'एकलीन' रखा, जिसका मतलब है अद्वितीय और सुंदर।
Image Source : Instagram कपल ने दो महीने पूरे होने पर अपनी बेटी के साथ कुछ खास पलों को फैंस के साथ शेयर किया। तस्वीरों में एकलीन को सुंदर पेस्टल ड्रेस में देखा गया।
Image Source : Instagram प्रिंस और युविका ने इस मौके पर एक छोटे से केक कटिंग सेरेमनी का आयोजन किया। कपल ने लाल और पीले गुब्बारों से पूरे घर को सजाया। जो इस खास दिन को और भी खूबसूरत बना रहे थे।
Image Source : Instagram युविका ने अपने सोशल मीडिया के इंस्टाग्राम अकाउंट पर जश्न की फोटो शेयर की, जिसके कैप्शन में उन्होंने लिखा '19 तारीख यादगार रहेगी'। फोटो में युविका अपनी बेटी के सिर पर किस करती नजर आईं।
Image Source : Instagram प्रिंस नरूला ने भी सेलिब्रेशन की फोटो अपने इंस्टाग्राम पर फैंस के साथ शेयर की। प्रिंस ने फोटो को शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा, 'मेरी प्यारी इकलीं को 2 महीने की बधाई, पापा तुमसे सबसे ज्यादा प्यार करते हैं'।
Image Source : Instagram प्रिंस नरूला ने अपनी बेटी के जन्म के बाद कहा था कि यह उनके जीवन का सबसे खूबसूरत पल था। प्रिंस ने एक इंटरव्यू में कहा था, 'पिता बनना मेरे लिए एक बड़ा बदलाव है। अब मैं हर चीज को एक नए नजरिए से देखता हूं। एकलीन हमारी जिंदगी की सबसे बड़ी खुशी है'।
Image Source : Instagram एकलीन की मासूमियत और उसकी क्यूटनेस ने सभी का दिल जीत लिया है। फैंस ने इस पोस्ट पर दिल खोलकर प्यार लुटाया है। कमेंट्स करते हुए फैंस ने लिखा, 'ये परिवार वाकई परफेक्ट है', तो किसी ने कहा, 'एकलीन कितनी प्यारी है, भगवान उसे हमेशा खुश रखें'।
Image Source : Instagram प्रिंस-युविका की मुलाकात 'बिग बॉस 9' में हुई थी और वहीं से उनकी प्रेम कहानी शुरू हुई। 2018 में दोनों शादी के बंधन में बंधे। प्रिंस नरूला 'बिग बॉस 9' के विनर भी रह चुके हैं।
Image Source : Instagram Next : आराध्या-अबराम साथ में कर रहे थे परफॉर्म, शाहरुख से लेकर अमिताभ बच्चन बने चीयरलीडर