ये चाइल्ड आर्टिस्ट लीड रोल में मचा रहे धूम, देश के हैं लाडले

ये चाइल्ड आर्टिस्ट लीड रोल में मचा रहे धूम, देश के हैं लाडले

Image Source : Instagram

फिल्म 'मासूम' का ये छोटा बच्चा याद है। ओमकार काफी हैंडसम हीरो के रूप में सामने आए हैं और 'प्यार का पंचनामा 2', और झूठा कहीं का' में दिखे हैं।

Image Source : Instagram

पूजा ने अपने करियर की शुरुआत बतौर चाइल्ड एक्ट्रेस 1993 की फिल्म 'किंग अंकल' से की थी। इसके बाद 1995 'डीडीएलजे' में काजोल की बहन का किरदार निभाया था।

Image Source : instagram

जेनिफर विंगेट ने साल 2000 में रिलीज हुई फिल्म 'राजा को रानी से प्यार हो गया' से बतौर चाइल्ड आर्टिस्ट डेब्यू किया था। जेनिफर ने टेलीविजन में नाम कमाने के बाद जेनिफर ने एकता कपूर की सीरीज 'कोड एम' से डिजिटल डेब्यू किया था।

Image Source : Instagram

फिल्म 'हम साथ साथ हैं' की छोटी राधिका बन दर्शकों का दिल जीत चुकीं जोया अफरोज ने मिस इंडिया इंटरनेशनल 2021 का टाइटल जीता हैं।

Image Source : Instagram

इस लिस्ट में दर्शील सफारी का नाम भी शामिल है। फिल्म 'तारे जमीन पर' ने उन्हें रातों रात स्टार बना दिया था।

Image Source : Instagram

ऋतिक रोशन स्टारर 'कोई मिल गया' में बतौर बाल कलाकार नजर आईं हंसिका मोटवानी अब साउथ-बॉलीवुड सिनेमा का जाना-माना नाम हैं।

Image Source : Instagram

'कुछ कुछ होता है' की छोटी अंजली का किरदार सना सईद ने निभाया था, जो अब बड़ी हो चुकी हैं। एक्ट्रेस की शादी भी हो चुकी है।

Image Source : Instagram

Next : कपूर खानदान का इकलौता सुपरस्टार जिसने टीवी जगत में भी कमाया नाम