पितृ पक्ष के दौरान श्राद्ध तर्पण करने से पितरों का आशीर्वाद हमको प्राप्त होता है।
Image Source : Social साथ ही इस दौरान एक छोटा सा उपाय करके आप अपने जीवन में समृद्धि और सकारात्मकता प्राप्त कर सकते हैं।
Image Source : Social ये उपाय तुलसी से जुड़ा हुआ है। मान्यताओं के अनुसार यह उपाय आपके जीवन में सुख-समृद्धि और धन की वृद्धि करता है। आइए जानते हैं इसके बारे में।
Image Source : Social आप पितृ पक्ष के दौरान किसी भी एक दिन तुलसी के पौधे के पास एक पात्र जैसे कटोरी, तांबे का ग्लास आदि रखें।
Image Source : Social इसके बाद अपने दाहिने हाथ में गंगाजल रखें और धीरे-धीरे गंगाजल की बूंदे इस पात्र में डालें।
Image Source : Social गंगाजल पात्र में डालते समय 'ॐ श्री सर्व पितृ देवताभ्यो नमो नमः', ॐ प्रथम पितृ नारायणाय नमः, ॐ नमो भगवते वासुदेवाय', मंत्र का जप करते रहें।
Image Source : Social आप हथेली में तीन बार गंगाजल रखकर, तुलसी के पास रखे पात्र में डाल सकते हैं।
Image Source : Social इसके बाद पितरों को याद करते हुए उनसे अपनी गलतियों की माफी मांगें, और उनसे सुख समृद्धि की कामना करें।
Image Source : Social अंत में पात्र में जमा हुए जल को पूरे घर में छिड़क दें। ऐसा करने से घर में सकारात्मकता आती है। धन-धान्य और सुख समृद्धि आपको जीवन में प्राप्त होती है।
Image Source : Social Next : सलमान से पहले ये तीन सितारे कर चुके हैं बिग बॉस होस्ट, एक ने साथ मिलकर जमाया था रंग