इन फिल्मों में पतंगबाजी के सीन ही नहीं, बल्कि नाम में भी है पतंग

इन फिल्मों में पतंगबाजी के सीन ही नहीं, बल्कि नाम में भी है पतंग

Image Source : X

सिनेमा में कई ऐसी फिल्में है जो सुपरहिट तो हुई हैं। साथी ही उन मूवी के टाइटल भी लोगों को बहुत पसंद आए। ऐसी ही फिल्मों के बारे में हम आपको बताने जा रहे हैं।

Image Source : X

'पतंग' फिल्म 1960 में रिलीज हुई थी। फिल्म का निर्देशन हरगोविंद ने किया है। माला सिन्‍हा और राजेंद्र कुमार ने मुख्य भूमिका निभायी थी।

Image Source : X

'कटी पतंग' 1971 में बनी हिन्दी भाषा की फिल्म है। इसका निर्देशन और निर्माण शक्ति सामंत ने किया। फिल्म में आशा पारेख, राजेश खन्ना, प्रेम चोपड़ा, बिन्दू और नासिर हुसैन ने अपने शानदार काम से लोगों का दिल जीत लिया।

Image Source : X

'पतंग' फिल्म साल 2011 में रिलीज हुई थी। यह प्रशांत भार्गव की फीचर फिल्म है। इस फिल्म में काफी सारे ऐसे सीन हैं, जिनमें रंग-बिरंगी पतंगों को दिखाया गया।

Image Source : X

फिल्म 'पतंग' भी इस लिस्ट में शामिल है। ये फिल्म 1993 में रिलीज हुई थी। गौतम घोष द्वारा निर्देशित इस फिल्म में शबाना आजमी, शफीक सैयद और ओम पुरी थे।

Image Source : X

ऋतिक रोशन और बारबरा की फिल्म 'काइट्स' अनुराग बसु द्वारा निर्देशित 2010 की एक भारतीय रोमांटिक एक्शन थ्रिलर फिल्म है।

Image Source : X

'द काइट रनर' 2007 की अमेरिकी ड्रामा फिल्म है, जिसका निर्देशन मार्क फोर्स्टर ने किया है और लिखी डेविड बेनिओफ है। यह 2003 में खालिद होसैनी के इसी नाम के उपन्यास पर आधारित है।

Image Source : X

फिल्म 'अ बॉय अ मैन अ काइट' इस फिल्म में टॉमी एप्लेट को सर्वश्रेष्ठ अभिनेता और जेरोम राइट को सर्वश्रेष्ठ सहायक अभिनेता और सर्वश्रेष्ठ स्कोर का पुरस्कार मिला।

Image Source : X

Next : इन फिल्मों में दिखाए गए हैं पतंगबाजी के सीन