टीवी एक्टर अक्षय खरोडिया एकाएक चर्चा में आ गए हैं। अभिनेता अपने लेटेस्ट इंस्टाग्राम पोस्ट को लेकर सुर्खियों में हैं, जिसमें उन्होंने अपनी पर्सनल लाइफ से जुड़ा खुलासा किया है।
Image Source : Instagram अक्षय ने अपने लेटेस्ट पोस्ट में बताया कि वह अपनी पत्नी दिव्या पुनेथा से अलग हो रहे हैं। इस खबर ने अभिनेता के फैंस को हैरान और निराश कर दिया है।
Image Source : Instagram अपने पोस्ट में अक्षय ने लिखा- 'सभी को नमस्कार, भारी मन से, मैं एक गहन व्यक्तिगत अपडेट साझा करना चाहता हूं। बहुत सोचने और अनगिनत भावनात्मक बातचीत के बाद, दिव्या और मैंने अलग होने का फैसला किया है।'
Image Source : Instagram अक्षय ने आगे लिखा- 'ये हम दोनों के लिए कठिन निर्णय रहा है। दिव्या मेरे जीवन का एक जरूरी हिस्सा रही है, और हमने जो प्यार, हंसी और यादें साझा की हैं, वे हमेशा मेरे लिए अनमोल रहेंगी।'
Image Source : Instagram 'हमारी बेटी, रूही, हमेशा हमारी दुनिया का केंद्र रहेगी। इस कदम को उठाते हुए भी रूही हमेशा हमारे दिमाग में रही है। उसे हमेशा अपने माता-पिता दोनों का प्यार, देखभाल और सपोर्ट मिलेगा।'
Image Source : Instagram 'यह हमारे परिवार के लिए एक आसान क्षण नहीं है और हम इस चुनौतीपूर्ण समय से निपटने के लिए आपसे समझ, काइंडनेस और प्राइवेसी दयालुता और गोपनीयता की मांग करते हैं। आपके समर्थन और करुणा के साथ हमारे साथ खड़े रहने के लिए धन्यवाद।'
Image Source : Instagram अक्षय ने इसके साथ ही कुछ तस्वीरें भी शेयर की हैं, जिनमें वह दिव्या और अपनी बेटी रूही के साथ नजर आ रहे हैं।
Image Source : Instagram अक्षय खरोडिया और दिव्या पुनेथा के तलाक की खबर ने उनके फैंस को हैरानी में डाल दिया है। कई इस खबर से परेशान भी हुए। यूजर्स पोस्ट पर कमेंट करते हुए उनके तलाक की वजह भी पूछ रहे हैं।
Image Source : Instagram बता दें, अक्षय खरोडिया टीवी के चर्चित सीरियल 'पांड्या स्टोर' में आपकी भूमिका के लिए जाने जाते हैं। इसके अलावा वह इन दिनों टीवी सीरियल 'सुहागन' में नजर आ रहे हैं, जिसमें वह वेदांत के किरदार में हैं।
Image Source : Instagram Next : एक्स को फॉलो करते हैं चंकी पांडे, अनन्या पांडे करना चाहती हैं इंस्टाग्राम डिलीट