'पंचायत' वेब सीरीज के पहले और तीसरे पार्ट में नजर आए आसिफ खान ने अपनी गर्लफ्रेंड संग शादी कर ली है। सोशल मीडिया पर खुद एक्टर ने ये खुशखबरी दी है।
Image Source : Instagram आसिफ खान की पत्नी का नाम जेबा है। आसिफ वेब सीरीज में फुलेरा गांव के दामाद जी का रोल निभाया है, जो सचिव जी की कुर्सी लेकर चले जाते हैं।
Image Source : Instagram इन शादी की फोटोज में आसिफ खान अपनी लेडीलव पर प्यार लुटाते नजर आ रहे हैं। इसके साथ ही कपल अपने रोमांटिक तस्वीरों की वजह से भी चर्चा में बने हुए हैं।
Image Source : Instagram 'पंचायत' सीरीज में आसिफ खान ने गणेश का रोल प्ले किया था, जिसे लोगों का खूब प्यार मिला था। शादी में दूल्हा बने आसिफ ने क्रीम कलर की शेरवानी और सिर पर पगड़ी पहने दिखे।
Image Source : Instagram वहीं उनकी वाइफ जेबा पिंक कलर के लहंगे में बेहद खूबसूरत लग रही हैं। इन तस्वीरों को इंस्टाग्राम पर शेयर करते हुए आसिफ ने लिखा- 'कुबूल है।'
Image Source : Instagram आसिफ और जेबा का निकाह 10 दिसंबर को हुआ था, जिसकी फोटोज अब एक्टर ने शेयर की है।
Image Source : Instagram आसिफ और जेबा को उनके फैंस और सेलेब्स सोशल मीडिय पर खूब बधाईयां दे रहे हैं। मौनी रॉय ने कपल को बधाई देते हुए लिखा- 'आप दोनों को ढेरों बधाई... सॉरी मैं आ नहीं पाई।'
Image Source : Instagram सुयश राय ने लिखा, 'मुबारक को भाई'। वहीं उनके फैंस और सेलेब्स आसिफ और जेबा पर जमकर प्यार बरसा रहे हैं।
Image Source : Instagram Next : सुपरस्टार मां की बेटी बनेगी हिट हीरोइन? 19 साल में ही ढाया कहर