'स्क्विड गेम 2' में ही नहीं, इन सीरीज में भी देखने को मिलेगा मौत का खेल

'स्क्विड गेम 2' में ही नहीं, इन सीरीज में भी देखने को मिलेगा मौत का खेल

Image Source : Instagram

'स्क्विड गेम 2' नेटफ्लिक्स पर 26 दिसंबर, 2024 को रिलीज गई है। हालांकि, स्क्विड गेम सीजन 2 के जैसी कई ऐसी सीरीज हैं, जिसमें खूब खून खराबा देखने को मिला।

Image Source : Instagram

'क्राइम आजकल' सीरीज में विक्रांत मैसी हैं। इसके हर एपिसोड में नई क्राइम स्टोरी दिखाई गई है, जोकि रियल घटना पर आधारित है। इसे प्राइम वीडियो पर देख सकते हैं।

Image Source : Instagram

'द डायरी ऑफ ए सीरियल किलर' यह सीरीज क्राइम थ्रिलर है। इसे आप नेटफ्लिक्स पर देख सकते हैं।

Image Source : X

'द स्टोनमैन मर्डर्स' एक सस्पेंस और क्राइम से भरपूर सीरीज है। इस सीरीज में 13 लोगों के मर्डर करने वाले आरोपी की कहानी दिखाई गई है। इसे आप डिज्नी प्लस हॉटस्टार पर देख सकते हैं।

Image Source : Instagram

'वाटर बोटल्स' भी एक क्राइम थ्रिलर सीरीज है। यह सीरीज बच्चों को किडनैप करने वाले एक क्रिमिनल के बारे में हैं। ये जी5 की सीरीज है।

Image Source : X

'मर्डर इन कोर्टरूम' इस क्राइम सीरीज में दिखाया गया है कि कैसे कई महिलाएं एक आदमी की कोर्ट में हत्या करती हैं। नेटफ्लिक्स पर देख सकते हैं।

Image Source : Instagram

Next : तृषा कृष्णन ने शेयर किया इमोशनल पोस्ट, पेट डॅाग की मौत पर हुईं भावुक