क्या आपने कभी सोचा है कि एक गाने के लिए सबसे ज्यादा फीस लेने वाला गायक कौन है? अगर आप श्रेया घोषाल, अरिजीत सिंह या सोनू निगम जैसे नाम के बारे में सोच रहे हैं तो आप निश्चित रूप से निराश होंगे।
Image Source : Instagram क्योंकि एक गाने के लिए सबसे अधिक फीस चार्ज करने वाला सिंगर एक फुल टाइम सिंगर भी नहीं है और इन सिंगर्स की तुलना में काफी कम गाने गाए हैं।
Image Source : Instagram एआर रहमान अपनी सिंगिंग से ज्यादा अपने म्यूजिक के लिए मशहूर हैं। इसीलिए वह कम गाते हैं, लेकिन जब भी वह गाते हैं तो उनकी फीस काफी ज्यादा होती है।
Image Source : Instagram मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, रहमान हर गाने के लिए तीन करोड़ रुपये चार्ज करते हैं। जो अन्य गायकों की फीस से 12 से 15 गुना ज्यादा है।
Image Source : Instagram आमतौर पर एआर रहमान वही गाने गाते हैं जिनका संगीत उन्होंने खुद तैयार किया है। लेकिन अगर उन्हें किसी दूसरे संगीतकार का गाना गाना है तो निर्माता को यह फीस देनी पड़ती है।
Image Source : Instagram फिर भी अगर फुल टाइम सिंगर्स की बात करें तो सबसे ज्यादा फीस लेने वाली सिंगर श्रेया घोषाल हैं। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक श्रेया घोषाल हर गाने के लिए 25 लाख रुपये तक चार्ज करती हैं।
Image Source : Instagram फिर भी अगर फुल टाइम सिंगर्स की बात करें तो सबसे ज्यादा फीस लेने वाली सिंगर श्रेया घोषाल हैं। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक श्रेया घोषाल हर गाने के लिए 25 लाख रुपये तक चार्ज करती हैं।
Image Source : Instagram दूसरे स्थान पर सुनिधि चौहान आती हैं। वह अपने हर गाने के लिए 18 से 20 लाख रुपये चार्ज करती हैं। बताया जाता है कि अरिजीत सिंह की फीस भी इतनी ही है।
Image Source : Instagram अगले नंबर पर हैं सोनू निगम, जो हर गाने के लिए 18 लाख रुपये लेते हैं। सुनिधि चौहान को छोड़कर इन सभी गायकों ने अपने गायन करियर में राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार जीते हैं।
Image Source : Instagram Next : एक्टर के प्यार में कपूर खानदान की बेटी, रिश्ते पर लगा दी मुहर! स्टाइल में दिखाया बॉयफ्रेंड का नाम