बॉलीवुड के दिग्गज अभिनेता अमिताभ बच्चन, 11 अक्टूबर को 82 साल के हो जाएंगे। जीवन के पड़ाव पर आकर उन्होंने बड़ा राज खोला है। बताया है कि कैसे मां की एक सलाह ने उन्हें एंग्री यंग मैन बना दिया था।
Image Source : Instagram दुनिया जानती है कि मेगास्टार ने प्रसिद्ध पटकथा लेखक सलीम-जावेद द्वारा बनाए गए "एंग्री यंग मैन" चरित्र की छवि के साथ प्रसिद्धि पाई। लेकिन उन्होंने सालों बाद असल राज से पर्दा उठाया। बताया ये गुण तो उनमें टीनएज से ही थे।
Image Source : Instagram हाल ही में, बॉलीवुड सुपरस्टार आमिर खान अपने बेटे जुनैद के साथ बिग बी द्वारा होस्ट किए जाने वाले क्विज़ आधारित रियलिटी शो 'कौन बनेगा करोड़पति' में शामिल हुए।
Image Source : Instagram एपिसोड के दौरान, दिग्गज अभिनेता ने अपने बचपन की एक कहानी सुनाई, जब उनके दोस्तों ने उनकी पिटाई की थी। अमिताभ ने बताया कि वो रोते हुए घर पहुंचे और अपनी मां को बताया कि उनके दोस्तों ने उनकी पिटाई की है।
Image Source : Instagram अपने बेचारे बेटे को देखकर, तेजी बच्चन ने उसे वापस जाकर उन लोगों की पीटने को कहा। बस फिर क्या था युवा अमिताभ को अपनी शक्ति की पहचान हो गई।
Image Source : Instagram उनकी मां ने उनसे ये भी कहा कि किसी को भी अपने ऊपर हावी न होने दें। मां की प्रेरणा काम आ गई। बिग बी ने कहा कि वह वापस गए और उन लोगों की जमकर पिटाई की।
Image Source : Instagram जब अमिताभ बच्चन ने कहानी सुनाई, तो आमिर ने कहा, "यह एंग्री यंग मैन का जन्म था", यह सुनकर बिग बी जोर से हंस पड़े।
Image Source : Instagram एपिसोड के दौरान, आमिर ने अमिताभ के सबसे बड़े फैन होने का सबूत भी दिया, जब उन्होंने उन्हें शादी के निमंत्रण कार्ड की कॉपी दी। 'गजनी' अभिनेता ने फिर उनसे कहा, "मैंने आपके नंबर 1 प्रशंसक होने का सबूत दिया है।"
Image Source : Instagram 1970 के दशक के मध्य और 1980 के दशक की शुरुआत में सिनेमा पर राज करने वाले बिग बी के देश दुनिया में कई प्रशंसक हैं, जिसमें 1970 के दशक के "एंग्री यंग मैन" की उनकी छवि काफी हद तक जिम्मदार है।
Image Source : Instagram Next : गुलाबी सूट पहन पोते पृथ्वी के स्कूल पहुंचीं दादी नीता अंबानी, करीना के लाडले जेह को सुनाई 'पेपा पिग' की कहानी