धनुष-नयानतारा विवाद के बीच विग्नेश शिवन ने उठाया बड़ा कदम, किया ऐसा काम, हक्के-बक्के रह गए फैंस

धनुष-नयानतारा विवाद के बीच विग्नेश शिवन ने उठाया बड़ा कदम, किया ऐसा काम, हक्के-बक्के रह गए फैंस

Image Source : Instagram

साउथ फिल्म निर्देशक विग्नेश शिवन, जिन्होंने सुपरस्टार नयनतारा से शादी की है ने अपना एक्स (पूर्व में ट्विटर) अकाउंट डिएक्टिवेट करके सभी को हैरान कर दिया है।

Image Source : Instagram

विग्नेश शिवन ने ये कदम नयनतारा की डॉक्यूमेंट्री 'नयनतारा: बियॉन्ड द फेयरीटेल' की रिलीज को लेकर बढ़ते विवाद के बीच उठाया है।

Image Source : Instagram

ये पूरा विवाद तब शुरू हुआ जब विग्नेश ने हाल ही में पैन इंडिया फिल्मों के बारे में एक राउंड टेबल चर्चा में भाग लिया, जहां उन्हें ऑनलाइन आलोचना का सामना करना पड़ा।

Image Source : Instagram

कई लोगों ने बताया कि उनकी पिछली निर्देशित फिल्म 'काथुवाकुला रेंदु काधल' एक पैन इंडिया फिल्म नहीं थी और उनका अपकमिंग प्रोजेक्ट 'लव इंश्योरेंस कंपनी' भी उस डिसक्रिप्शन में फिट नहीं बैठती है।

Image Source : Instagram

आलोचनाओं के बावजूद, न तो विग्नेश शिवन और न ही उनकी टीम ने उनके एक्स अकाउंट को डिलीट करने के संबंध में कोई आधिकारिक बयान जारी किया है।

Image Source : Instagram

हालांकि, विग्नेश का इंस्टाग्राम अभी भी एक्टिव है, लेकिन इंस्टाग्राम पर भी उन्होंने ट्विटर छोड़ने पर कोई टिप्पणी नहीं की है।

Image Source : Instagram

कपल को लेकर विवाद पहले भी तेज हो गया था जब नयनतारा ने सार्वजनिक रूप से अभिनेता धनुष की आलोचना की थी।

Image Source : Instagram

ऐसा तब हुआ जब धनुष ने उचित अनुमति के बिना अपनी फिल्म 'नानुम राउडी धान' के क्लिप का उपयोग करने के लिए मुआवजे की मांग करते हुए नयनतारा को कानूनी नोटिस भेज दिया था।

Image Source : Instagram

जवाब में, नयनतारा ने इंस्टाग्राम पर धनुष को संबोधित करते हुए एक ओपन लेटर शेयर किया, जिसमें उन्होंने अपनी निराशा व्यक्त की थी।

Image Source : Instagram

Next : 'वो लड़की जो सबसे अलग है...' दुआ लिपा के कॉन्सर्ट में बजा शाहरुख का गाना, क्यों फूला सिंगर का मुंह?