साल 1986 में फलक नाज और राधिका सरतकुमार एक साथ ऋषि कपूर की फिल्म 'नसीब अपना अपना' में नजर आई थीं।
Image Source : Instagram फिल्म में ऋषि की शादी जबरन टेढ़ी चोटी वाली चंदा से करा देते हैं। इसके बाद वो गांव से शहर आकर पति की नौकरानी बन जाती है।
Image Source : Instagram 'चंदो' बनीं एक्ट्रेस राधिका सरतकुमार रियल लाइफ में बिल्कुल अलग दिखती हैं। कई फिल्मों में अपनी दमदार एक्टिंग से वो लोगों का दिल जीत चुकी हैं।
Image Source : Instagram राधिका सरतकुमार की पर्सनल लाइफ काफी उतार-चढ़ाव भरी रही। उन्होंने तीन शादियां कीं। पहली दो शादी सफल नहीं रहीं।
Image Source : Instagram राधिका की पहली शादी एक्टर प्रोड्यूसर प्रताप पोथेन से हुई, जो एक साल ही चल सकी और दोनों अलग हो गए।
Image Source : Instagram इसके बाद एक्ट्रेस ने ब्रिटिश शख्स रिचर्ड हार्डी से शादी की। ये शादी भी नहीं चली और दो साल में टूट गई। इस शादी से एक्ट्रेस की एक बेटी है।
Image Source : Instagram इसके बाद राधिका ने तीसरी शादी एक्टर-नेता आर सरतकुमार से की। इस शादी से दोनों के एक बेटा है।
Image Source : Instagram राधिका ने तेलुगु, तमिल, कन्नड़, मलयालम और हिंदी फिल्मों में अभिनय किया है। इसके अलावा वो टीवी के छोटे पर्दे पर भी नजर आ चुकी हैं।
Image Source : Instagram राधिका अब अभिनेता से नेता बन गई हैं। वो चुनाव लड़ रही हैं और तमिलनाडु के विरुधुनगर से बीजेपी की प्रत्याशी हैं।
Image Source : Instagram Next : 'मैं हूं ना' की सुष्मिता सेन हो या 'मोहरा' की रवीना, ये साड़ियां बनीं इन एक्ट्रेसेज की पहचान