फिल्म, फैमिली से लेकर दो बीवियों और बच्चों तक, कुछ ऐसी रही सुपरस्टार नागार्जुन की जिंदगी

फिल्म, फैमिली से लेकर दो बीवियों और बच्चों तक, कुछ ऐसी रही सुपरस्टार नागार्जुन की जिंदगी

Image Source : instagram

नागार्जुन का जन्म 29 अगस्त 1959 को चेन्नई में हुआ था। उनके पिता अक्किनेनी नागेश्वर राव और मां अन्नपूर्णा थीं। नागार्जुन अपनी फिल्मों के साथ-साथ अपनी निजी जिंदगी को लेकर भी सुर्खियों में रहे हैं।

Image Source : instagram

खासतौर पर अक्किनेनी नागार्जुन की लव लाइफ के काफी चर्चे रहे हैं। एक्टर ने दो शादी की है और इसके बाद भी अभिनेता की जिंदगी में एक बॉलीवुड हसीना की एंट्री हुई थी।

Image Source : instagram

नागार्जुन ने ईस्टर्न मिशिगन यूनिवर्सिटी से मैकेनिकल इंजीनियरिंग में बीएस की डिग्री हासिल की, लेकिन फिर फिल्मों का रुख कर लिया। हालांकि, उन्होंने अपने बचपन के दिनों में ही फिल्मों में कदम रख दिया था।

Image Source : instagram

उन्होंने 1986 में रिलीज हुई 'विक्रम' से बतौर लीड एक्टर अपना करियर शुरू किया और धीरे-धीरे उनकी फिल्मों का कारवां आगे बढ़ता चला गया और वह किलर, डॉन, गीतांजलि और Siva जैसी फिल्मों में नजर आए।

Image Source : instagram

नागार्जुन ने एक लीड एक्टर के तौर पर डेब्यू से पहले ही लक्ष्मी दग्गुबाती से शादी कर ली थी। लक्ष्मी फिल्ममेकर डी रामानायडू की बेटी और एक्टर वेंकटेश और प्रोड्यूसर सुरेश बाबू की बहन थीं।

Image Source : instagram

नागार्जुन और लक्ष्मी का 1986 में एक बेटा हुआ, जिसका नाम दोनों ने नागा चैतन्य रखा। लेकिन, 1990 में दोनों अलग हो गए। इसके बाद नागार्जुन ने 1992 में एक्ट्रेस अमाला से शादी की, जिनसे उनका एक बेटा अखिल है।

Image Source : instagram

नागार्जुन के बड़े बेटे नागा चैतन्य भी अपने पिता की तरह फिल्मी दुनिया का जाना माना नाम हैं और अखिल भी एक्टिंग जगत में एक्टिव हैं। हालांकि, पिता के स्टारडम की तुलना में दोनों काफी पीछे हैं।

Image Source : instagram

अभिनेता ने दो बार शादी की है। इसके बावजूद उनका एक मशहूर एक्ट्रेस के साथ लंबे समय तक अफेयर रहा। हालांकि, बाद में दोनों अलग हो गए।

Image Source : instagram

ये अभिनेत्री तब्बू हैं, जो 52 साल की उम्र में भी सिंगल हैं। अभिनेत्री ने नागार्जुन के साथ तीन फिल्मों में काम किया। कहा जाता है दोनों करीब 10 साल रिलेशन में रहे और फिर अलग हो गए।

Image Source : instagram

Next : 3 हजार ऑडिशन के बाद चुनी गई थी शाहरुख की हीरोइन, इस एक्ट्रेस के लिए सुभाष घई ने माधुरी को कहा था 'न'