नागा चेतन्य की शादी की धूम शुरू, हल्दी सेरेमनी में खिलखिलाता दिखा कपल

नागा चेतन्य की शादी की धूम शुरू, हल्दी सेरेमनी में खिलखिलाता दिखा कपल

Image Source : Instagram

साउथ स्टार नागा चेतन्य और शोभिता धूलिपाला 4 दिसंबर को शादी कर रहे हैं।

Image Source : Instagram

शादी से पहले ही इसकी धूम शुरू हो गई है।

Image Source : Instagram

शुक्रवार को 29 नवंबर को दोनों कपल ने हल्दी सेरेमनी धूमधाम से मनाई।

Image Source : Instagram

हैदराबाद के अन्नपूर्णा स्टूडियो में चल रही ये सेरेमनी रंगों से गुलजार रही।

Image Source : Instagram

नागा चेतन्य की हल्दी सेरेमनी की तस्वीरें भी सोशल मीडिया पर वायरल हैं।

Image Source : Instagram

ये कपल अब 4 दिसंबर को तेलुगु परंपराओं के अनुसार शादी करेंगे।

Image Source : Instagram

दोनों लंबे समय से एक दूसरे को डेट कर रहे थे और अब शादी के बंधन में बंध जाएंगे।

Image Source : Instagram

दोनों की शादी को लेकर फैन्स भी काफी उत्साहित हैं।

Image Source : Instagram

इस समारोह में साउथ के फिल्मी सितारे भी शामिल होने वाले हैं।

Image Source : Instagram

Next : यामी गौतम ने जन्मदिन पर दिखाई बेटे की झलक, पति आदित्य ने शेयर की फोटो