राज किरण 80 के दशक में इंडस्ट्री के पॉपुलर फेस थे। उन्होंने कई सुपरहिट फिल्मों में काम किया और शोहरत अपने नाम की।
Image Source : X 'तेरी मेहरबानियां', 'घर हो तो ऐसा', 'बुलंदी' और 'कर्ज' जैसी फिल्मों ने उन्हें स्टार बना दिया, लेकिन फिर एक ऐसा दौर आया जब उन्हें काम मिलना बंद हो गया।
Image Source : X एक्टर ये बर्दाश्त नहीं कर पाए और डिप्रेशन में चले गए। प्रोफेशनल और पर्सनल लाइफ दोनों ही पटरी से उतर गई। कई साल बात पता चला कि वो बायखुला मेंटल असायलम में थे।
Image Source : X साल 1999 से एक्टर के बारे में किसी को भी सटीक जानकारी नहीं है। को-एक्टर ऋषि कपूर ने बताया था कि वो अमेरिका के पागलखाने में हैं, वहीं दिप्ति नवल ने बताया कि वो अमेरिका में टेक्सी चलाते देखे गए।
Image Source : X जैस्मिन धुन्ना, साल 1988 में हॉरर फिल्म ‘वीराना’ से मशहूर हुईं। फिल्म में चुडैल बनी जैस्मिन अचानक ही फिल्मी दुनिया से गमनाम हो गईं।
Image Source : X जैस्मिन कहां चली गईं इसके बारे में आज तक किसी को पता नहीं चला। कई मीडियो रिपोर्ट्स में अलग-अलग दावे भी किए जाते रहे हैं।
Image Source : X ‘टैंगों चार्ली’ और संजय दत्त स्टारर ‘मुन्ना भाई एमबीबीएस’ में विशाल ठक्कर नजर आए थे। 'चांदनी बार' में उन्होंने तब्बू के बेटे का रोल प्ले किया।
Image Source : X साल 2016 से विशाल भी लापता हैं। उनके बारे में किसी को भी नहीं पता है। बताया जाता है कि वो फिल्म देखने गए थे और लौटे नहीं। उनका परिवार आज भी राह देख रहा है।
Image Source : X Next : अब कहां हैं तीखे तेवर वाली 'हिटलर दीदी'? टीवी की एक्सप्रेशन क्वीन बनकर लूटी थी महफिल