मिस यूनिवर्स हरनाज संधू ने जब ब्यूटी पेजेंट जीता उसके कुछ वक्त बाद ही उनका वजन तेजी से बढ़ा।
Image Source : Instagram जिसके चलते हरनाज को ट्रोल किया गया और कई शोज में वो बढ़े वजन के साथ ही नजर आईं।
Image Source : Instagram लेकिन अब हरनाज संधू काफी ज्यादा फिट हो गई हैं। एक झलक में उन्हें पहचान पाना भी आसान नहीं है।
Image Source : Instagram हरनाज संधू के चेहरे से लेकर उनके फिगर में बड़ा बदलाव देखने को मिल रहा और अब एक बार फिर उनकी तस्वरीरें सोशल मीडिया पर छाई हैं।
Image Source : Instagram कुछ वक्त पहले हरनाज संधू ने खुलासा किया था कि उन्हें सीलिएक बीमारी है, जिसके बारे में लोग कम ही जानते हैं।
Image Source : Instagram हरनाज संधू इस बीमारी की चलते गेहूं और अन्य खाद्य पदार्थ भी नहीं खा सकतीं। इसके साथ ही उनकी लोकेशन बदलने का असर भी शरीर पर दिखता है।
Image Source : Instagram हरनाज संधू ने कहा कि पंजाब से न्यूयॉर्क जाने की वजह से उनका वजन बढ़ गया, लेकिन अब वो कमाल की लग ही हैं।
Image Source : Instagram हरनाज संधू की हालिया तस्वीरें ये साबित करती हैं कि वो अपने शरीर पर काफी ध्यान दे रही हैं।
Image Source : Instagram मिस यूनिवर्स की हालिया फोटोज में वो उनकी शार्प जॉ लाइन और चिन कट दिख रहे हैं। बॉडीकॉन ड्रेस में वो कहर ढा रही हैं।
Image Source : Instagram Next : मनीष मल्होत्रा की दिवाली पार्टी में पहुंचीं ईशा-राधिका, फैशन के आगे बॉलीवुड हसीनाएं भी लगीं फीकी