मिस यूनिवर्स हरनाज संधू ने जब ब्यूटी पेजेंट जीता उसके कुछ वक्त बाद ही उनका वजन तेजी से बढ़ा।
Image Source : Instagramजिसके चलते हरनाज को ट्रोल किया गया और कई शोज में वो बढ़े वजन के साथ ही नजर आईं।
Image Source : Instagramलेकिन अब हरनाज संधू काफी ज्यादा फिट हो गई हैं। एक झलक में उन्हें पहचान पाना भी आसान नहीं है।
Image Source : Instagramहरनाज संधू के चेहरे से लेकर उनके फिगर में बड़ा बदलाव देखने को मिल रहा और अब एक बार फिर उनकी तस्वरीरें सोशल मीडिया पर छाई हैं।
Image Source : Instagramकुछ वक्त पहले हरनाज संधू ने खुलासा किया था कि उन्हें सीलिएक बीमारी है, जिसके बारे में लोग कम ही जानते हैं।
Image Source : Instagramहरनाज संधू इस बीमारी की चलते गेहूं और अन्य खाद्य पदार्थ भी नहीं खा सकतीं। इसके साथ ही उनकी लोकेशन बदलने का असर भी शरीर पर दिखता है।
Image Source : Instagramहरनाज संधू ने कहा कि पंजाब से न्यूयॉर्क जाने की वजह से उनका वजन बढ़ गया, लेकिन अब वो कमाल की लग ही हैं।
Image Source : Instagramहरनाज संधू की हालिया तस्वीरें ये साबित करती हैं कि वो अपने शरीर पर काफी ध्यान दे रही हैं।
Image Source : Instagramमिस यूनिवर्स की हालिया फोटोज में वो उनकी शार्प जॉ लाइन और चिन कट दिख रहे हैं। बॉडीकॉन ड्रेस में वो कहर ढा रही हैं।
Image Source : InstagramNext : मनीष मल्होत्रा की दिवाली पार्टी में पहुंचीं ईशा-राधिका, फैशन के आगे बॉलीवुड हसीनाएं भी लगीं फीकी