मिथुन चक्रवर्ती की 'गुंडा' को रिलीज हुए 26 साल हो गए हैं। इस फिल्म के डायलॉग सोशल मीडिया पर मीम बनकर खूब वायरल होते हैं।
Image Source : X केला, चेला, लंबू, आटा, माचिस की तीली और चुड़ैल, जैसे शब्दों से ये फिल्म भरी पड़ी हैं। इस फिल्म के कई आइकॉनिक डायलॉग हम आपके लिए लाए हैं।
Image Source : X 'मेरा नाम है बुल्ला...रखता हूं मैं खुल्ला।' फिल्म में ये विलेन का खतरनाक डायलॉग था, लेकिन इसे सुनने के बाद लोगों की हंसी निकल गई।
Image Source : X इसके अलावा एक डायलॉग जो खूब चर्चित रहा- 'तुमने गुंडा-गर्दी में खूब नाम कमाया, कभी दुश्मनों को फाड़ा, कभी काटा, दिखने में तो तू नाटा..पर तोहार नाम है लम्बू आटा।'
Image Source : X कई डायलॉग काफी राइमिंग थे, जिसमें से एक है- 'झे बनाकर मौत के मुंह का निवाला...मैं तेरे सीने में गाड़ दूंगा मौत का भाला।'
Image Source : X अब ऐसा डायलॉग लाए हैं, जिसे पढ़ते ही हंस पड़ेंगे- 'मेरा नाम है इबु हटेला, मां मेरी चुड़ैल की बेटी, बाप मेरा शैतान का चेला, खाएगा केला?'
Image Source : X एक और विलेन वाला डायलॉग लाए हैं- 'लंबू ने तुझे लंबा कर दिया, माचिस की तिल्ली को खम्बा कर दिया।'
Image Source : X फिल्म के कई राइमिंग डायलॉग में से एक और आप लोगों को हंसाने के लिए- 'रोटी होती है खाने के लिए और बोटी होती है चबाने के लिए।'
Image Source : X Next : राहा कपूर जैसी नीली आंखें, क्यूटनेस से ओवरलोडेड है सैफ अली खान की भांजी