कौन हैं अक्षय कुमार की भांजी? शुरू हुए बॉलीवुड डेब्यू के चर्चे, इस स्टारकिड संग जमेगी जोड़ी

कौन हैं अक्षय कुमार की भांजी? शुरू हुए बॉलीवुड डेब्यू के चर्चे, इस स्टारकिड संग जमेगी जोड़ी

Image Source : Instagram

अक्षय कुमार बीते 3 दशक से इंडस्ट्री पर राज कर रहे हैं और अब उनके परिवार की नई पीढ़ी बॉलीवुड में अपनी किस्मत आजमाने को तैयार है।

Image Source : Instagram

अक्षय कुमार की भांजी अब एक्टिंग जगत में कदम रखने जा रही हैं। हाल ही में अक्षय कुमार ने एक पोस्ट के जरिए इस बात की जानकारी दी और भांजी सिमर का इंडस्ट्री में स्वागत किया।

Image Source : Instagram

अक्षय कुमार की भांजी सिमर की एक न्यूज पेपर में तस्वीर छपी, जिसे देखकर सुपरस्टार भावुक हो गए और बॉलीवुड में उनकी एंट्री को लेकर अपनी फीलिंग्स शेयर कीं।

Image Source : Instagram

अक्षय कुमार ने लिखा- 'मुझे याद है कि जब मैंने पहली बार किसी अखबार के कवर पर अपनी तस्वीर देखी थी तो मुझे कैसा लगा था। मुझे लगा था कि यही सबसे बड़ी खुशी है।'

Image Source : Instagram

'लेकिन, अब मुझे पता चल गया है कि अपने बच्चे की तस्वीर यहां देखना किसी भी खुशी से बढ़कर है। काश मेरी मां आज यहां होतीं। ये देखकर वह कहतीं- 'सिमर पुत्तर तू तां कमाल है।' मेरा आशीर्वाद है मेरा बच्चा, ये आसमान तुम्हारा है।'

Image Source : Instagram

अक्षय कुमार का ये इमोशनल पोस्ट फैंस का दिल जीत रहा है। कमेंट कर यूजर उन्हें बधाई दे रहे हैं। अक्षय कुमार के पोस्ट पर सिमर ने भी प्रतिक्रिया दी है।

Image Source : Instagram

सिमर ने मामा के पोस्ट पर रिप्लाई देते हुए उनकी फिल्म स्काई फोर्स का रिफरेंस दिया और लिखा- 'वो इसलिए क्योंकि आप आसमान की रक्षा कर रहे हैं। लव यू।'

Image Source : Instagram

बता दें, सिमर अक्षय कुमार की बहन अल्का भाटिया की बेटी हैं और अब बॉलीवुड डेब्यू के लिए तैयार हैं। सिमर, श्रीराम राघवन की फिल्म 'इक्कीस' से डेब्यू करेंगी, जिसमे उनके साथ अगस्त्य नंदा लीड रोल में होंगे।

Image Source : Instagram

फिल्म की कहानी 1971 के युद्ध की पृष्ठभूमि पर आधारित है, जो सेकेंड लेफ्टिनेंट अरुण खेत्रपाल की जिंदगी को दिखाने का दावा करती है।

Image Source : Instagram

Next : GHKKPM से इस लीड एक्ट्रेस का कटा पत्ता, एक्ट्रेस ने खुद किया खुलासा