अनंत अंबानी की साली को देखा? राधिका मर्चेंट से कम खूबसूरत नहीं हैं बड़ी बहन अंजली मर्चेंट, ये तस्वीरें हैं सबूत

अनंत अंबानी की साली को देखा? राधिका मर्चेंट से कम खूबसूरत नहीं हैं बड़ी बहन अंजली मर्चेंट, ये तस्वीरें हैं सबूत

Image Source : Instagram

अंबानी परिवार इन दिनों खूब चर्चा में है। वजह है अंबानी परिवार के छोटे बेटे अनंत अंबानी की शादी। मुकेश अंबानी के छोटे बेटे अनंत वीरेन मर्चेंट की छोटी बेटी राधिका से जुलाई में शादी करने जा रहे हैं। वैसे तो अनंत और राधिका की शादी 12 जुलाई को है, लेकिन परिवार में महीनों पहले से जश्न का माहौल है। इसी साल मार्च में 1 से 3 तारीख तक अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट की पहली प्री-वेडिंग का जश्न चला और पिछले दिनों फिर 29 मई से 1 जून तक अनंत-राधिका की दूसरी प्री-वेडिंग का जश्न मना।

Image Source : Instagram

इस जश्न के चलते हर तरफ अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट के चर्चे हैं। लेकिन, इस बीच एक और नाम सुर्खियों में है और वो नाम है अंजली मर्चेंट मजीठिया का, जो राधिका मर्चेंट की बड़ी बहन हैं।

Image Source : Instagram

अनंत-राधिका की प्री-वेडिंग सेलिब्रेशन में भी अंजली मर्चेंट छाई रहीं। अंजली मर्चेंट मजीठिया फार्मास्युटिकल और एनकोर हेल्थकेयर के सीईओ वीरेन मर्चेंट और शीला मर्चेंट की बड़ी बेटी हैं।

Image Source : Instagram

अंजली मर्चेंट का जन्म 1989 में मुंबई में हुआ था। उन्होंने कैथेड्रल सीनियर सेकेंडरी स्कूल और इकोले मोंडिएल वर्ल्ड स्कूल से अपनी स्कूली पढ़ाई की है।

Image Source : Instagram

अंजली मर्चेंट मजीठिया ने यूनाइटेड स्टेट ऑफ अमेरिका के बेबसन कॉलेज से स्ट्रेटजिक मैनेजमेंट और एंटरप्रेन्योरशिप में बीएससी किया है।

Image Source : Instagram

अंजली ने लंदन स्कूल ऑफ बिजनेस से एमबीए किया है। इसके बाद उन्होंने बतौर इंटर्न अपने करियर की शुरुआत की।

Image Source : Instagram

2012 में अंजलि ने बतौर मार्केटिंग मैनेजर अपने पिता वीरेन मर्चेंट का बिजनेस ज्वॉइन कर लिया।

Image Source : Instagram

इसी बीच अंजली ने 'टर्न द कैंपस' नाम के ऑनलाइन मर्केटप्लेस की शुरुआत की, जो 2012 में ही बंद हो गया। इसके अलावा वह ड्राइफिक्स नाम के एक हेयर स्टाइलिंग क्लब चेन की भी को-फाउंडर हैं।

Image Source : Instagram

अंजली मर्चेंट मजीठिया 2020 में व्यवसायी अमन मजीठिया के साथ शादी के बंधन में बंध गई थीं। अमन मजीठिया को कपड़ों के लेबल वेटली इंडिया की स्थापना के लिए जाना जाता है।

Image Source : Instagram

2021 में अंजलि एनकोर हेल्थकेयर और मायलॉन मेटेलिक्स की निदेशक बनीं। एनकोर हेल्थकेयर में राधिका मर्चेंट भी अपनी बहन के साथ बतौर बोर्ड ऑफ डायरेक्टर्स जुड़ी हैं। वहीं दोनों के पिता वीरेन मर्चेंट इस कंपनी के सीईओ और वाइस चेयरमैन हैं। वहीं इनकी मां शीला मर्चेंट कंपनी की मैनेजिंग डायरेक्टर हैं।

Image Source : Instagram

Next : GHKKPM में सवी करेगी दूसरी शादी तो YRKKH में भी अरमान बनेगा फिर से दुल्हा