पाकिस्तानी एक्ट्रेस माहिरा खान के लिए वो समय बेहद मुश्किल था, जब लंदन की सड़कों पर बॉलीवुड एक्टर रणबीर कपूर के साथ धूम्रपान करते हुए फोटो वायरल हुई थी।
Image Source : Instagram साल 2017 में माहिरा और रणबीर कि वायरल फोटो बेहद चर्चा में रही, जब प्रशंसकों ने उनके कपड़े और सार्वजनिक धूम्रपान करने के लिए उनको ट्रोल किया।
Image Source : Instagram फोटो में माहिरा सफेद बैकलेस ड्रेस में नजर आई थीं, जबकि उन दिनों अभिनेत्री अधिकतर एथनिक आउटफिट में नजर आती थीं। फैंस को उनका ये अंदाज बिलकुल पसंद नहीं आया।
Image Source : Instagram इसके साथ ही साल 2017 पाकिस्तानी कलाकारों को भारत में काम करने से प्रतिबंधित कर दिया गया था। इस घटना ने उनके मानसिक स्वास्थ्य पर क्या असर डाला, इस बारे में माहिरा ने बात की।
Image Source : Instagram माहिरा ने कहा कि इस घटना ने मेरे मानसिक स्वास्थ्य पर बहुत बुरा असर डाला था। इसके कारण उनके करियर और व्यक्तिगत जीवन दोनों में बहुत से उतार-चढ़ाव आए।
Image Source : Instagram बीबीसी एशियन नेटवर्क से बात करते हुए माहिरा ने कहा- 'ये बहुत क्रेजी जर्नी रही है। मेरी ऑडियंस और फैंस ने मेरे साथ ये जर्नी जी है।'
Image Source : Instagram 'वो फोटोज सामने आए और मुझे बैन कर दिया गया। ये पागल कर देने वाला था। वो बहुत मुश्किल समय था। लेकिन, मैंने उन्हें किसी के साथ शेयर करने के बारे में नहीं सोचा।'
Image Source : Instagram माहिरा खान ने साल 2007 में 'अली अस्करी' से शादी की थी, जिनसे उन्हें एक बेटा हुआ, जिसका नाम अजलान है। साल 2015 में दोनों ने तलाक ले लिया था।
Image Source : Instagram इसके लगभग 8 साल बाद उन्होंने 2 अक्टूबर 2023 सादगी से सलीम करीम से दूसरी शादी कर ली, जिसमें पाकिस्तानी एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री के कई सितारे पहुंचे।
Image Source : Instagram Next : सुर्ख लाल लहंगा पहन इतराई अक्किनेनी परिवार की नई बहू, बंजारन लुक में लगीं कमाल, पाजेब ने लूटी महफिल