अटेंशन के लिए शाहरुख खान का नाम लेती हैं माहिरा खान? निशाने पर पाकिस्तानी एक्ट्रेस, दिया ये जवाब

अटेंशन के लिए शाहरुख खान का नाम लेती हैं माहिरा खान? निशाने पर पाकिस्तानी एक्ट्रेस, दिया ये जवाब

Image Source : Instagram

माहिरा खान ने 2017 में 'रईस' से अपना बॉलीवुड डेब्यू किया था। इस फिल्म में पाकिस्तानी हसीना बॉलीवुड के बादशाह शाहरुख खान के साथ नजर आई थीं।

Image Source : Instagram

माहिरा खान अक्सर शाहरुख खान की तारीफ करती दिखाई दे जाती हैं। लेकिन, इसी वजह से वह कई बार ट्रोल्स के निशाने पर भी आ जाती हैं।

Image Source : Instagram

कुछ सोशल मीडिया यूजर्स का मानना है कि माहिरा अटेंशन पाने और पब्लिसिटी के लिए शाहरुख खान का नाम लेती रहती हैं।

Image Source : Instagram

इन आरोपों पर अब माहिरा खान ने खुद रिएक्शन दिया है। उन्होंने खुद पर लग रहे आरोपों पर जो प्रतिक्रिया दी, उसकी खूब चर्चा हो रही है।

Image Source : Instagram

माहिरा खान से कराची में एक प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान शाहरुख खान के साथ काम करने के अनुभव के बारे में पूछा जाता है, जिस पर उन्होंने खुलकर बात की और साथ ही ट्रोल्स को भी करारा जवाब दे दिया।

Image Source : Instagram

शाहरुख खान संग काम करने पर माहिरा ने कहा कि किंग खान से उनका मन कभी नहीं भरता।

Image Source : Instagram

इसी बीच माहिरा ने ट्रोल्स को जवाब देते हुए कहा- 'मैं खुद SRK के बारे में बात नहीं करती, लोग पूछते हैं। मुझसे कोई पूछता है तब मैं जवाब देती हूं।'

Image Source : Instagram

'फिर लोगों को लगता है कि मैं उनके बारे में बात कर रही हूं। मैं अपने आप तो बात नहीं करती। तो आप मुझसे उनके बारे में पूछिये ही मत ना।'

Image Source : Instagram

बता दें, माहिरा खान शाहरुख खान को अपना 'बचपन का प्यार' भी कहती हैं और खुद को किंग खान का बड़ा प्रशंसक मानती हैं।

Image Source : Instagram

Next : विक्की-कैटरीना ने घने जंगल में मनाई एनिवर्सरी, हाथों में वाइन का गिलास और जलती आग, दिखाई 48 घंटों की झलक