राजकुमार राव और पत्रलेखा ने त्रिवेणी संगम में डुबकी लगाई और फिर पूजा अर्चना भी की।
Image Source : Instagramसिंगर गुरु रंधावा भी महाकुंभ में शिरकत किए और त्रिवेणी संगम में डुबकी लगाई
Image Source : Instagramकोरियोग्राफर रेमो डिसूजा ने भी आम लोगों की तरह ही संगम में डुबकी लगाई।
Image Source : Instagramएक्टर-कॉमेडियन सुनील ग्रोवर भी प्रयागराज पहुंचे और आम लोगों के बीच महाकुंभ का अनुभव किया।
Image Source : Instagramपरिवार के साथ एक्टर विवेक ओबेरॉय ने भी महाकुंभ में शिरकत की।
Image Source : Instagramएक्टर मिलिंद सोमन भी अपनी पत्नी के साथ महाकुंभ में पहुंचे थे।
Image Source : Instagramएक्टर अनुपम खेर ने भी त्रिवेणी संगम में आस्था की डुबकी लगाई।
Image Source : Instagramपंकज त्रिपाठी भी अपनी पत्नी और बेटी के साथ महाकुंभ में पहुंचे थे।
Image Source : Instagramसाउथ एक्टर विजय देवरकोंडा भी अपनी मां को महाकुंभ में लेकर आए।
Image Source : Instagramविक्की कौशल भी अपनी फिल्म 'छावा' प्रमोट करने के लिए प्रयागराज पहुंचे।
Image Source : Instagramसोनल सिंह ने भी प्रयागराज में वक्त बिताया और संगम में स्नान किया।
Image Source : Instagramवहीं नीना गुप्ता और संजय मिश्रा ने भी महाकुंभ में अपनी फिल्म 'वध' का प्रमोशन किया।
Image Source : InstagramNext : विवेक ओबेरॉय परिवार संग पहुंचे महाकुंभ, स्वामी चिदानंद से लिया आशीर्वाद