पति की मौत से टूट गई थीं 'लव स्टोरी' फेम एक्ट्रेस, जानिए अब कहां और किस हाल में हैं

पति की मौत से टूट गई थीं 'लव स्टोरी' फेम एक्ट्रेस, जानिए अब कहां और किस हाल में हैं

Image Source : x
 विजयता पंडित 80 के दौर की चर्चित हीरोइन रही हैं।

विजयता पंडित 80 के दौर की चर्चित हीरोइन रही हैं।

Image Source : x
अपनी डेब्यू फिल्म 'लव स्टोरी' से वो रातों-रात स्टार बन गई थीं।

अपनी डेब्यू फिल्म 'लव स्टोरी' से वो रातों-रात स्टार बन गई थीं।

Image Source : x
 अपनी डेब्यू फिल्म 'लव स्टोरी' से वो रातों-रात स्टार बन गई थीं।

अपनी डेब्यू फिल्म 'लव स्टोरी' से वो रातों-रात स्टार बन गई थीं।

Image Source : x
वहीं इसी फिल्म के हीरो कुमार गौरव पर एक्ट्रेस का दिल भी आ गया था, हालांकि उनका रिश्ता शादी तक नहीं पहुंच पाया।

वहीं इसी फिल्म के हीरो कुमार गौरव पर एक्ट्रेस का दिल भी आ गया था, हालांकि उनका रिश्ता शादी तक नहीं पहुंच पाया।

Image Source : x
इसके बाद विजेता ने फिल्म 'कार थीफ' के डायरेक्टर समीर मल्कान से शादी कर ली, पर उनका रिश्ता ज्यादा वक्त तक नहीं चला और उनका तलाक हो गया।

इसके बाद विजेता ने फिल्म 'कार थीफ' के डायरेक्टर समीर मल्कान से शादी कर ली, पर उनका रिश्ता ज्यादा वक्त तक नहीं चला और उनका तलाक हो गया।

Image Source : x
एक्ट्रेस ने पहली शादी टूटने के बाद म्यूजिक कंपोजर आदेश श्रीवास्तव से 1990 में शादी कर ली। इस रिश्ते से उनके 2 बेटे हैं।

एक्ट्रेस ने पहली शादी टूटने के बाद म्यूजिक कंपोजर आदेश श्रीवास्तव से 1990 में शादी कर ली। इस रिश्ते से उनके 2 बेटे हैं।

Image Source : x
लेकिन एक्ट्रेस के दूसरे पति को कैंसर बीमारी ने छीन लिया।

लेकिन एक्ट्रेस के दूसरे पति को कैंसर बीमारी ने छीन लिया।

Image Source : x
 पति के देहांत के बाद विजेता पंडित काफी टूट गईं। लेकिन उन्होंने किसी तरह से खुद को संभाला और अकेले ही अपने बेटों की परवरिश की।

पति के देहांत के बाद विजेता पंडित काफी टूट गईं। लेकिन उन्होंने किसी तरह से खुद को संभाला और अकेले ही अपने बेटों की परवरिश की।

Image Source : x
 अब विजयता पंडित दो बेटों- अवितेश और अनिवेश के साथ लाइमलाइट से दूर रहती हैं।

अब विजयता पंडित दो बेटों- अवितेश और अनिवेश के साथ लाइमलाइट से दूर रहती हैं।

Image Source : x

उनका घर पति आदेश श्रीवास्तव के गाए गानों से मिल रही रॉयल्टी से चलता है। वहीं उनका बेटा अवितेश भी सिंगर और म्यूजिक कंपोजर है।

Image Source : x

Next : सर्जरी करवाकर ट्रांसजेंडर एक्ट्रेस ने बदला अपना लुक, हॉर्मोनल इंजेक्शन लेकर बन गईं इतनी खूबसूरत

Click to read more..