विजयता पंडित 80 के दौर की चर्चित हीरोइन रही हैं।
Image Source : xअपनी डेब्यू फिल्म 'लव स्टोरी' से वो रातों-रात स्टार बन गई थीं।
Image Source : xअपनी डेब्यू फिल्म 'लव स्टोरी' से वो रातों-रात स्टार बन गई थीं।
Image Source : xवहीं इसी फिल्म के हीरो कुमार गौरव पर एक्ट्रेस का दिल भी आ गया था, हालांकि उनका रिश्ता शादी तक नहीं पहुंच पाया।
Image Source : xइसके बाद विजेता ने फिल्म 'कार थीफ' के डायरेक्टर समीर मल्कान से शादी कर ली, पर उनका रिश्ता ज्यादा वक्त तक नहीं चला और उनका तलाक हो गया।
Image Source : xएक्ट्रेस ने पहली शादी टूटने के बाद म्यूजिक कंपोजर आदेश श्रीवास्तव से 1990 में शादी कर ली। इस रिश्ते से उनके 2 बेटे हैं।
Image Source : xलेकिन एक्ट्रेस के दूसरे पति को कैंसर बीमारी ने छीन लिया।
Image Source : xपति के देहांत के बाद विजेता पंडित काफी टूट गईं। लेकिन उन्होंने किसी तरह से खुद को संभाला और अकेले ही अपने बेटों की परवरिश की।
Image Source : xअब विजयता पंडित दो बेटों- अवितेश और अनिवेश के साथ लाइमलाइट से दूर रहती हैं।
Image Source : xउनका घर पति आदेश श्रीवास्तव के गाए गानों से मिल रही रॉयल्टी से चलता है। वहीं उनका बेटा अवितेश भी सिंगर और म्यूजिक कंपोजर है।
Image Source : xNext : सर्जरी करवाकर ट्रांसजेंडर एक्ट्रेस ने बदला अपना लुक, हॉर्मोनल इंजेक्शन लेकर बन गईं इतनी खूबसूरत