अभिनेत्री कुनिका सदानंद ने हाल ही में एक इंटरव्यू दिया है, जहां एक्ट्रेस ने एक खुलासा किया कि उन्होंने कुमार सानू को भी डेट किया था।
Image Source : x इंटरव्यू में उन्होंने बताया कि 1990 के दशक में प्रसिद्ध गायक कुमार सानू और कनिका सदानंद ने पांच साल तक एक-दूसरे को डेट किया है।
Image Source : x कुनिका ने बताया कि सानू की पत्नी रीता उनसे काफी नाराज रहती थीं। कुमार सानू अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर काफी परेशान थे।
Image Source : x कुनिका ने आगे कहा, 'एक बार सानू ने शराब के नशे में होटल की खिड़की से कूदने की कोशिश की थी और बहुत रो रहे थे। तभी वहां लोगों ने उनको रोक लिया।
Image Source : x कुनिका ने कहा, 'एक बार रीता ने हॉकी स्टिक से मेरी कार को तोड़ दिया और मेरे घर के बाहर आकर चिल्लाई थीं। मैं उनकी परेशानी को समझ रही थी। रीता अपने बच्चे के लिए पैसे मांगती थीं।'
Image Source : x कुनिका ने बताया की उन्होंने अपने रिश्ते को पब्लिक नहीं किया। ब्रेकअप के बाद सानू ने सलोनी से शादी की, जिनसे उनकी दो बेटियां हैं। कुनिका ने कहा, 'मैंने बहुत लोगों को डेट किया है'।
Image Source : x उन्होंने आगे कहा, 'मुझे चार-चार घंटे मारा गया। कई लोगों ने मुझ पर हाथ उठाया है। मैंने कई बार कहा मुझको मत मारो अगर मेरा हाथ उठा तो अपकी रिस्पेक्ट खत्म हो जाएगी और मैंने मारा भी था, बस वो लास्ट दिन था उस रिश्ते में।'
Image Source : x कुमार सानू जब शादी शुदा थे तब कुनिका ने उनको डेट किया था। कुनिका ने यह भी बताया कि उन्होंने सानू की फिटनेस और फैशन में मदद की।
Image Source : x कुनिका ने आगे कहा, 'मेरे पहले पति का एक बेटा है, जिसको मैं अपने बेटे जैसा मानती हूं क्योंकि उनकी पत्नि सलोनी भी मेरे बेटे को अपना बेटा मानती हैं।'
Image Source : x Next : अवनीत कौर लंदन में कर रही फन, सोशल मीडिया पर शेयर की तस्वीरें