

बॉलीवुड में ऐसी कई हीरोइन रही हैं जो कभी बड़े पर्दे पर खूब चर्चित रही लेकिन करियर को छोड़ उन्होंने शादी कर ली और शादी के बाद उनका करियर भी सुस्त पड़ गया।
Image Source : Designऐसा ही एक नाम है बॉलीवुड एक्ट्रेस आरती छाबरिया का। एक वक़्त था जब आरती छाबड़िया को फिल्मों में देखने के लिए फैंस बेकरार रहा करते थे।
Image Source : Designउनकी कातिल अदाओं के लोग दीवाने हुआ करते थे। आरती अब सिल्वर स्क्रीन से दूर रहती हैं। लेकिन आज भी उनकी खूबसूरती देख फैंस उनपर फिदा हो जाते हैं।
Image Source : Designआरती सोशल मीडिया पर खासा एक्टिव रहती हैं और आए दिन अपनी एक से बढ़कर एक ग्लैमरस तस्वीरें शेयर कर चर्चा में बनी रहती हैं।
Image Source : Designइन तस्वीरों में आरती को देख उनकी उम्र का अंदाजा लगाना मुश्किल है।
Image Source : Designपर्सनल लाइफ की बात करें तो आरती ने अपने बॉयफ्रेंड विशारद बीदासेसी के साथ शादी की है।
Image Source : Designआरती की शादी 23 जून 2019 को हुई। विशारद ऑस्ट्रेलिया में टैक्स कंसल्टंट की जॉब करते हैं।
Image Source : Designअब आरती वेडिंग लाइफ में खुश हैं । शादी के बाद वो विदेश शिफ्ट हो गईं। आरती मॉरीशस और ऑस्ट्रेलिया में रहने के साथ-साथ मुंबई भी आती-जाती रहती हैं।
Image Source : Designशादी के बाद आरती ने फिल्मों से दूर रहने लगी है। आरती अब फिल्म निर्माण की दुनिया में बिजी हैं। साथ ही उन्होंने अपना एक ऑनलाइन कोचिंग प्रोग्राम भी चला रखा है।
Image Source : DesignNext : सलमान खान की बहन अर्पिता की बेटी आयत की बर्थडे पार्टी में इन सेलेब्स ने जमाया रंग