किरण राव ने आयरा खान की शादी की तस्वीरों को किया शेयर

किरण राव ने आयरा खान की शादी की तस्वीरों को किया शेयर

Image Source : instagram

आमिर खान की बेटी आयरा खान की अपने लॉन्गटाइम पार्टनर नुपुर शिखरे से शादी को अब पूरा एक साल हो चुका हैं। इसी मौके पर किरण राव ने शादी की फोटो को शेयर किया हैं।

Image Source : instagram

आमिर खान की पूर्व पत्नी किरण राव ने हाल ही में आयरा खान और नूपुर शिखारे की शादी की खूबसूरत तस्वीरें अपने इंस्टाग्राम स्टोरी पर शेयर की हैं।

Image Source : instagram

इन तस्वीरों में परिवार और दोस्तों के साथ हुई इस 'क्रेजी फन वेडिंग' की झलकियां देखी जा सकती हैं। सोशल मीडिया पर फैंस इन तस्वीरों पर जमकर रिएक्ट कर रहे हैं।

Image Source : instagram

किरण राव ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर इन तस्वीरों को साझा करते हुए लिखा, 'इस पागलपन भरी मज़ेदार शादी को एक साल हो गया ,हमने हंसी, गाना, और यहां तक कि चिल भी खूब किया।'

Image Source : instagram

एक तस्वीर में किरण अपने बेटे आजाद, आयरा खान, आमिर खान और रीना दत्ता के साथ नजर आ रही हैं, जो एक परफेक्ट फैमिली मोमेंट की झलक दिखाता हैं।

Image Source : instagram

आमिर खान की भतीजी ज़ैन खान ने इन तस्वीरों में कमेंट करते हुए लिखा, 'बहुत सुंदर तस्वीरें।' फैंस भी इन तस्वीरों पर दिल खोस कर कमेंट कर रहे हैं।

Image Source : instagram

आयरा खान और नूपुर शिखारे की शादी 3 जनवरी, 2024 को मुंबई में कोर्ट मैरिज के साथ शुरू हुई थी, जिसके बाद उदयपुर में एक ग्रैंड क्रिश्चियन वेडिंग आयोजित की गई।

Image Source : instagram

तस्वीरों के साथ, किरण राव ने , 'लव यू @खान.आयरा और नुपुर.शिखारे' भी लिखा। तस्वीरों में पूरा परिवार काफी खुश नजर आ रहा है।

Image Source : instagram

किरण राव की इस स्टोरी फैंस जमकर प्यार दे रहे हैं। उनके फैंस भी इरा खान और नूपुर शिखरे को भी एनिवर्सरी की बधाईयां दे रहे हैं।

Image Source : instagram

Next : सिद्धांत, ईशान और वेदांग ने कुछ यू मनाई छुट्टियां, गोवा में मचाई धूम