इस साल 'केजीएफ' स्टार यश का जन्मदिन 8 जनवरी 2025 को काफी यादगार रहा है। उन्होंने अपना बर्थडे बहुत ही सादगी से में मनाया था।
Image Source : x यश ने अपना जन्मदिन गोवा में परिवार और करीबी दोस्तों के साथ सेलिब्रेट किया, जिसकी झलकियां सोशल मीडिया पर चर्चा में हैं।
Image Source : x यश ने अपना 39वां जन्मदिन गोवा में रात के समय एक खूबसूरत समुद्र के किनारे पर पत्नी राधिका पंडित और बच्चे आयरा-यथर्व के साथ मनाया।
Image Source : x इस खास मौके पर उनके करीबी दोस्त और परिवार के अन्य सदस्य भी शामिल हुए। गोवा की खूबसूरत लोकेशन पर उन्होंने केक काटते हुए पोज दिया।
Image Source : x जन्मदिन को सेलिब्रेट करते हुए एक्टर ब्लैक टी-शर्ट और वाइट पेंट में नजर आ रहे हैं। वही उनकी पत्नी राधिका पंडित भी सुंदर ऑउटफिट में दिखीं।
Image Source : x यश ने हर बार की तरह इस बार भी अपनी पत्नी राधिका और बच्चों के साथ समुद्र के किनारे बर्थडे मनाया।
Image Source : x यश ने अपने फैन्स को जन्मदिन के मौके पर एक अनोखा तोहफा भी दिया। उन्होंने अपनी अपकमिंग फिल्म 'टॉक्सिक: ए डार्क फेयरीटेल' का टीजर लॉन्च किया।
Image Source : x यह फिल्म 10 अप्रैल 2025 को रिलीज होने वाली है। फैन्स को यश के इस नए प्रोजेक्ट का बेसब्री से इंतजार हैं।
Image Source : x यश की पिछली फिल्म 'केजीएफ चैप्टर 2' ने बॉक्स ऑफिस पर रिकॉर्ड तोड़ कमाई की थी। अब उनकी नई फिल्म 'टॉक्सिक' को लेकर दर्शकों में जबरदस्त बज देखने को मिल रहा है।
Image Source : x Next : कुनिका सदानंद ने इस सुपरस्टार सिंगर को किया था डेट, चार-चार घंटे खाई थी मार