कैटरीना कैफ और विक्की कौशल की शादी को 3 साल हो गए हैं। कपल ने हाल ही में अपनी 3rd वेडिंग एनिवर्सरी सेलिब्रेट की, जिसके लिए बेहद खूबसूरत जगह चुनी।
Image Source : Instagram विक्की-कैटरीना ने शहर के शोर-शराबे से दूर जंगल के बीच अपनी तीसरी वेडिंग एनिवर्सरी सेलिब्रेट की।
Image Source : Instagram कैटरीना ने विक्की कौशल संग अपनी वेडिंग एनिवर्सरी की झलक सोशल मीडिया पर शेयर की है, जिसमें दोनों को प्यार भरे पल साथ गुजारते देखा जा सकता है।
Image Source : Instagram कैटरीना ने अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर विक्की के साथ एक प्यारी सी तस्वीरें पोस्ट की और उन्हें 'दिल और जान' कहते हुए प्यार लुटाया।
Image Source : Instagram तस्वीर में कैटरीना येलो टॉप और स्पेक्स में बेहद खूबसूरत लग रही थीं। दूसरी ओर, विक्की ब्लैक टी-शर्ट और स्टाइलिश ब्लैक सनग्लासेस में काफी कूल लग रहे थे।
Image Source : Instagram विक्की और कैटरीना ने 9 दिसंबर, 2021 को राजस्थान के सिक्स सेंसेज फोर्ट बरवाड़ा में शादी के बंधन में बंध गए।
Image Source : Instagram कॉफी विद करण में कैटरीना ने खुलासा किया कि वह विक्की से जोया अख्तर की पार्टी में मिली थीं और तभी उनके बीच रोमांस शुरू हो गया था।
Image Source : Instagram विक्की के साथ अपने रिश्ते के बारे में बात करते हुए, कैटरीना ने बताया था कि कैसे विक्की कभी भी उनके 'रडार' पर नहीं थे।
Image Source : Instagram उन्होंने कहा, "मैं उनके बारे में ज्यादा कुछ जानती भी नहीं थी। वह सिर्फ एक नाम था जिसके बारे में मैंने सुना था, लेकिन कभी उससे जुड़ी नहीं थी। लेकिन फिर, जब मैं उनसे मिली, तो मैं उनकी कायल हो गई!"
Image Source : Instagram Next : GHKKPM में इस किरदार की होगी मौत, रजत का बेटा होगा जिम्मेदार