आईफा अवॉर्ड 2025 में हसीनाओं का जलवा देखने को मिला। कैटरीना कैफ काफी क्साली गाउन में नजर आईं।
Image Source : Instagramआईफा अवॉर्ड 2025 के लिए करीना कपूर ने स्टाइलिश लुक चुना। वो हाई स्लिट प्रिंसेज गाउन वाले अपने लुक को फ्लॉन्ट करती दिखीं।
Image Source : Instagramकरीना ने बेज-गोल्ड ऑफ शोल्डर कॉरसेट गाउन कैरी किया था। इसकी स्टेटमेंट स्लीव्स उनके लुक को और खूबसूरत बना रही थी।
Image Source : Instagramकरीना कपूर ने अवॉर्ड नाइट के लिए सिल्वर ब्लू शिमरी ऑफ शोल्ड गाउन को चुना। थाई हाई बैक स्लिट गाउन में करीना अपनी अदाएं दिखाने ले नहीं चूकीं।
Image Source : Instagramकैटरीना के लुक की काफी तारीफें हुई। लोगों को उनका डीवा अवतार जरूर पसंद आया लेकिन उनसे ज्यादा किसी और की चर्चा रही, जो अपने ग्लैम गेम में उनसे आगे निकल गईं।
Image Source : Instagramकरीना कपूर का हाई स्लिट गाउन भी उस खूबसूरत हसीना के फैशन गेम के आगे फीका रहा। सिंड्रेला बनकर भी करीना कपूर इस एक्ट्रेस की खूबसूरती के आगे मात खा गईं।
Image Source : Instagramये एक्ट्रेस कोई और नहीं बल्कि माधुरी दीक्षित हैं जो कभी भी अपने स्टाइल, अंदाज और खूबसूरती से लोगों को निराश नहीं करती हैं। हमेशा ही इनका नूर सब पर भारी पड़ता है।
Image Source : Instagramठीक ऐसा ही इस बार भी देखने को मिला। माधुरी दीक्षित ने रेड ऑफ शोल्डर गाउन और डायमंड जूलरी को चुना, जिसमें वो बला की खूबसूरत लगीं।
Image Source : Instagramमाधुरी दीक्षित पर रेड गाउन काफी जचा और 57 साल की एक्ट्रेस ने एक बार से बॉलीवुड की तमाम यंग डीवाज को भी मात दे दी।
Image Source : InstagramNext : YRKKH के इन 2 हैंडसम हंक को देख भूल जाएंगे अरमान का स्टाइल