एकता कपूर के 'कसौटी जिंदगी की' को दर्शकों ने खूब प्यार दिया। 23 साल पहले आए इस धारावाहिक के कलाकार ऐसे फेमस हुए कि आज भी अपने किरदारों से जाने जाते हैं।
Image Source : instagramआज भी 2001 में स्टार प्लस पर शुरू हुए 'कसौटी जिंदगी की' के कलाकारों की खूब चर्चा होती है। सीरियल में श्वेता तिवारी से लेकर सीजेन खान, रॉनित रॉय, उर्वशी ढोलकिया जैसे सितारे अहम रोल में नजर आए थे।
Image Source : instagramसीरियल में प्रेरणा और अनुराग की अधूरी प्रेम कहानी को दर्शकों ने खूब पसंद किया।
Image Source : instagram'कसौटी जिंदगी की' की प्रेरणा-कोमोलिका की बात तो खूब हुई, लेकिन क्या आपको इस सीरियल की अपर्णा याद है। वही अपर्णा जिसने प्रेरणा की नाक में दम किया था।
Image Source : instagram'कसौटी...' में गीतांजलि तिकेकर ने अपर्णा का किरदार निभाया था, जिसने उन्हें घर-घर में पहचान दिलाई। 2001 में टेलीकास्ट हुए कसौटी की अपर्णा अब काफी बदल चुकी हैं।
Image Source : instagramइन 23 सालों में गीतांजलि का लुक काफी बदल चुका है। अब वह एक बेटे की मां हैं और उन्होंने सिकंदर खरबंदा से शादी की है, जिन्हें शादी से पहले उन्होंने ढाई साल डेट किया।
Image Source : instagram23 सालों में कसौटी जिंदगी की अपर्णा का किरदार निभाने वाली गीतांजलि ने कसौटी जिंदगी के अलावा कहीं तो मिलेंगे, नागिन, तेरे लिए और इस प्यार को क्या नाम दूं जैसे हिट सीरियल्स में काम किया है।
Image Source : instagramगीतांजलि लगातार टीवी इंडस्ट्री में एक्टिव हैं। आखिरी बार वह 'शुभ-लाभ' में नजर आई थीं। हालांकि, दो सालों से वह किसी सीरियल में नजर नहीं आई हैं।
Image Source : instagramसोशल मीडिया पर गीतांजलि काफी एक्टिव रहती हैं और अपनी तस्वीरें-वीडियो शेयर करना नहीं भूलतीं, जिन्हें देखकर लगता है जैसे वह आज भी कसौटी की यंग एक्ट्रेस हैं।
Image Source : instagramNext : 'मैं नहीं चाहता तुम ऐसे सीन करो', एक्ट्रेस ने बॉयफ्रेंड के कहने पर छोड़ी थी फिल्में? अब हो रहा पछतावा